Breaking News

कोरबा@रोटरी क्लब कोरबा द्वारा नेकी की दीवार अभियान के तहत,जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी मदद

Share

कोरबा,08 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कोरबा में नेकी की दीवार अभियान की शुरुआत रोटरी क्लब कोरबा द्वारा की गई है ढ्ढ इसके अंतर्गत नई व पुरानी सामग्री हासिल कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी । इस योजना की शुरुआत रोटरी क्लब कोरबा द्वारा वार्ड नंबर 11 शिव मंदिर के बाजू में एक दीवार पर बनाया गया है ,जहाँ पुराने कपड़े खिलौना ओर सामग्री रखा जा सकता है ऒर जरूरतमंद द्वारा उसे प्राप्त किया जा सकता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने बताया के सामाजिक कार्य में हर व्यक्ति आज दान करना चाहता है, लेकिन समस्या यह रहती है कि, कहां और कैसे करें ढ्ढ नेकी की दीवार से हम जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं ढ्ढ रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन भूमिका अग्रवाल ने बताया कि नेकी की दीवार की शुरुआत इरान से हुई थी और अब यह भारत के लगभग सभी शहरों में शुरू हो चुकी है ढ्ढ क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया की पुरानी वस्तुएं फेंकने के बजाय नेकी की दीवार पर रखा जाए ,यह जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारती अरोड़ा ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि, इस दीवार को एक सेल्फी प्वाइंट का स्वरूप देकर सभी आम जनता अपने सोशल नेटवर्क के माध्यम से इसका प्रचार करें,ताकि शहर के हर घर घर को यह जानकारी मिले एव जरूरतमंद लोगों तक हम पहुंच सके ।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply