Breaking News

सूरजपुर@कला केन्द्र सूरजपुर के स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुति

Share


रैम्प वाक कर पारंपरिक आदिवासी संस्कृति की बिखेरी छटा,धार्मिक गाने से गूंजा कुदरगढ़ माता बागेश्वरी धाम

सूरजपुर 08 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सूरजपुर अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम में कुदरगढ़ महोत्सव का दूसरे दिन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। उन्होंने कुदरगढ़ महोत्सव के बेहतर संचालन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।जिला प्रशासन के प्रयास से छत्तीसगढ़ के प्राचीन संस्कृति को संजो कर रखने सूरजपुर में कला केंद्र की स्थापना की गई है। वर्तमान के जनरेशन को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला संस्कृति, वेशभूषा, रीति रिवाज युवाओं को जानकारी दी जा सके। आज कुदरगढ़ महोत्सव के अवसर पर पारंपारिक वेशभूषा में रैंप वॉक कर स्कूली बच्चों ने आदिवासी संस्कृति की बिखेरी छटा। कविता सिंह प्रथम, स्नेहा द्वितीय एवं सुनीता सोन्हा को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पारंपरिक वेशभूषा रैंप वॉक में 22 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए। जिसमें प्रमुख रुप से सुमित्रा, चंद्र वती, ऋतु सिंह, शांता, हीरावती, कविता सिंह , अमृता सिंह, रवि शंकर, शिवराज, स्नेहा, आकांक्षा, प्रियंका तिर्की, सुनीता सोन्हा, अंकिता राजवाड़े, आस्था अग्रवाल, प्रियांशी सोनी, आध्या भंडारी, आस्था सोनी, प्रियंका सिंह, सृष्टि, मधु लता, अनुराग शर्मा ने शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
धार्मिक गाने से गूंजा कुदरगढ़ढ़ माता
बागेश्वरी धाम

कला केंद्र के बच्चों ने कुदरगढ़ महोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक गाने गाकर कुदरगढ़ माता बागेश्वरी धाम को भक्ति में बना दिया। सभी दर्शक एवं श्रद्धालु गण धार्मिक गाने से माता बागेश्वरी धाम को भक्तिमय बनाया। जिसमें प्रमुख रूप से एकल गायन राहुल ठाकुर,आंचल सिंह, दीप्ति सवाई, अंजली, सक्षम,ख्याति शर्मा एवं, ग्रुप नृत्य दीपक, ख्याती, एकल नृत्य ख्याति शर्मा,दीपक बर्मन विभिन्न धार्मिक गाना एवं नृत्य कर श्रोताओं का मन मोहा। कुदरगढ़ महोत्सव पर मानस मंडली प्रतियोगिता ,करमा नृत्य प्रतियोगिता , खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जय जगदंबा मानस मंडली मांजा विकासखंड रामानुजनगर (प्रथम)पुरुस्कार राशि 50000 रुपए प्रदाय किया गया।करमा नृत्य प्रतियोगिता में कर्मा नर्तक दल पेंडरखी विकासखंड सूरजपुर, प्रथम करमा नर्तक दल के गंगोटी विकासखंड भैयाथान, द्वितीय कर्मा निर्तक दल जगतपुर विकासखंड रामानुजनगर तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी अहमद, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जनप्रतिनिधि गण,कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव,मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अजय तिवारी, आशीष सिंह, राजेश तिवारी, सिद्धार्थ सिंह बघेल, शांतनु सिंह, अरुण सिंह, विजय गुर्जर, अभय विक्रम सिंह देव, संस्कार अग्रवाल शिवबालक यादव सहित काफी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य व सहयोगी कार्यकर्ता एव प्रशासनिक,पुलिस विभाग के अधिकारी तथा नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक उपाध्याय, कृष्ण मोहन मिश्रा ने किया।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply