अम्बिकापुर@गर्मी में जब प्यासे को शीतल जल मिलेगा तो सेवा किटी के सदस्यों को करेगा दुआ का काम

Share

अम्बिकापुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल जल मिल सके इसके लिए सेवा किटी सामाजिक संस्था ने गुदरी चौक पर स्थित शिवाजी प्रतिमा के पास वाटर कूलर का शुभारंभ किया है। इस दौरान ब्रम्हकुमारी प्रमुख विद्या बहन ने सराहनीय कार्य के लिए सेवा किटी को बधाई दी। विद्या बहन ने कहा गर्मी में जब प्यासे को शीतल जल मिलेगा तो सेवा किटी की सभी बहनो के लिए ये दुआ का काम करेगी, उनकी दुआ से सभी सेवा किटी के सदस्यों को इस पुण्य कार्य के फल निश्चित प्राप्त होगा।महापौर डाक्टर अजय तिर्की एवं नगरनिगम एमआईसी तथा जल विभाग के प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने वाटर कूलर का उदघाटन करते हुए कहा कि आप सब ने किटी को सेवा का रूप दिया सराहनीय पहल के लिए समूह के सदस्यों को बहुत धन्यवाद दिया। पार्षद परमवीर सिह बाबरा, विकास वर्मा ,हरमिंदर सिह टिन्नी, एवं अनंगपाल दीक्षित भी शुभारंभ पर इस पुनीत कार्य एवं इस ग्रुप द्वारा किये जा रहे निरन्त सेवा कार्य की सराहना की समाज के लिए प्रेरणा बताया। वरिष्ठ सदस्य डाक्टर पुस्पा सोनी जी ने भी सभी सदस्यों के सेवा भाव से आगे आकर काम करने की प्रसंशा की। संयोजिक वन्दना दत्ता ने नंबर 2019 से बनाये इस ग्रुप के मुख्य उद्देश्य की जनकरी दी एवं बताया कि हर माह की छोटी सी बचत कितने लोगों के काम आई। 20 लोगो का ये ग्रुप अब 50 के आसपास पहुंच गया है। शहर के बाहर के भी सदस्य स्वयं जुड़ रहे है। हॉस्पिटल में गर्म पानी, चाय का सेंटर गर्मी में शीतल जल गुड़, रामनगर पहाड़ी कोरवा गाँव को गोद लेकर जागरूकता, निशुल्क सेनेटरी पैड़ वितरण, लगभग 10 बेटियों की शादी में सामग्री एवं नगद, जरूरत मन्द बच्चों की फीस, कोरोना काल मे प्रशासन को नगद सहयोग, कोविड सेंटर में पीपी किट, संस्थाओं में टेम्परेचर मशीन ,ऑक्सिमिटर, पार्टी लॉन में अन्न की बर्बादी रोकने जागरूकता बोर्ड वितरण,शहर का नाम रोशन करने वाली स्वछता दिदियो का हर वर्ष सम्मान, बीमारी में इलाज का खर्च, बाजार में प्लास्टिक के उपयोग रोकने कपड़े के झोले का वितरण, मास्क वितरण इस तरह अनेक सेवा कार्य निरन्तर कर रही है।
पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था
सेवा किटी द्वारा लगभग 1000 झोले के वितरण ,तथा जरूरतमंद बहन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग करेगी। पशुओ के लिए हर सदस्य घर के सामने पानी की व्यवस्था करेगी। पार्षद विकास वर्मा ने अथक परिश्रम से इस कार्य को सफल बनाया। पार्षद रिकू वर्मा ने नव दुर्गा में इस पुनीत कार्य के लिए सेवा किटी के सदसयो को भी आदर सहित माता का सम्मान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मीना वर्मा ने किया और कविता के माद्यम से अपनी शुभकामनाये सबको दी, कार्यक्रम को सफल बनाने में सन्तोष पांडे, रेखा इंगोले, चयति अग्रवल, ज्योति दवेदी, नीलिमा गोयल, गायत्री सुल्तानिया, बलविंदर टुटेजा, नमिता चावला, सिम्मी छाबड़ा, स्मिता तिवारी, श्रद्धा खेरपाण्डे, आभा सिह, संजीता स्वर्णकार, सीमा अग्रवाल, मोनिका सिह, रंजू अग्रवाल का योगदान सराहनीय रहा, ग्रुप में अपने प्रतिमाह के सहयोग के साथ ही किसी भी सेवा कार्य मे सदस्य अतिरिक्त सहयोग भी करती है, वाटर कूलर के लिए श्रीमती शारदा अग्रवल, ज्योति अग्रवल, सीमा अग्रवल,स्मिता तिवारी, एवं सिम्मी छाबड़ा के परिवार से भी सहयोग दिया गया, जिनके हम सब आभारी है, कार्यक्रम में आभा वर्मा, किशोर सिह, शैलू सिह, अख्तर हुसैन, जयेश वर्मा एवं अन्य वार्ड वासियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply