रायपुर/सूरजपुर@नियमितीकरण की मांग को लेकर मनरेगाकर्मी हड़ड़ताल पर

Share


हड़ताल का मनरेगा कामों पर सीधा असर,पिछले 16 सालों में पहली बार श्रमिकों की संख्या गिरकर 1891 पर पहुंची

रायपुर/सूरजपुर,06 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। प्रदेश के 12 हजार से अधिक मनरेगाकर्मियों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी आराधना कर, उनका आशीर्वाद लेकर अपना आंदोलन शुरू किया। आंदोलन के प्रथम चरण में सभी जिलों में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर मनरेगाकर्मियों द्वारा महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में तिलक लगाकर धरना स्थल में राष्ट्रगान से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज किया गया। इसके बाद कांग्रेस सरकार के “जन घोषणा पत्र” में जो नियमितीकरण का वादा किया गया हैं, उसे सरकार को याद दिलाने के लिए जयकारें लगाए गए।
संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति की स्थिति में प्रदेश में 28 लाख 48 हजार 792 परिवारों के 54 लाख 92 हजार 693 श्रमिकों को मांग के आधार पर महात्मा गांधी नरेगा से रोजगार उपलब्ध कराया गया था। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की 4 अप्रेल से शुरु हुई हड़ताल के कारण इन 54 लाख 92 हजार 693 श्रमिकों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। हड़ताल के पहले दिन ही मजदूरों की संख्या 1 हजार 891 पर आ गई है, जबकि इसी अवधि में पिछले साल नियोजित श्रमिकों की संख्या 12 लाख 26 हजार 508 थी।
राज्य सरकार की नरवा,गरुवा,घुरुवा,बाड़ी योजना में प्रदेश में 9 हजार 364 गौठान सक्रिय है, जहाँ की गतिविधियों के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम रोजगार सहायकों के कंधे पर होती है, उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण ये सारे गौठान लगभग ठप्प पड़ जाएँगे। नरवा पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत एक बड़ी राशि महात्मा गांधी नरेगा से आती है, जिसमें मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी मिलता है।दिनांक 4-4-2022 की स्थिति में सुराजी गाँव योजना की प्रगति रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार नरवा पुरुद्धार के अंतर्गत 50 हजार 454 निर्माण कार्य प्रगतिरत है, जो इस हड़ताल के कारण प्रभावित हो गई हैं।
मनरेगाकर्मियों के अपने नियमितीकरण सहित ग्राम रोजगार सहायकों के वेतनमान निर्धारित कर 1966 अधिनियम लागू करने की मांगों के लिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने बाध्य हैं। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री एवं श्री टी.एस. सिंहदेव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंन्त्री एवं अन्य कांग्रेस वरिष्ठ जनप्रतिनिधि संघर्ष के दिनों में मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर हमें 10 दिवस में नियमित करने का वादा किया7 वादे के अनुरूप हमारी मांगों को कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया था । अद्यतन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। अनिश्चितकालीन आन्दोलनरत मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अतिशीघ्र नियमितीकरण की सौगात दे ।।
दिनांक 7 अप्रैल 2022 को सूरजपुर रंगमंच से कुदरगढ़ तक सरगुजा संभाग के कर्मचारियों के द्वारा बाइक रैली निकाला जावेगा बाइक रैली में जिला सूरजपुर कोरिया एवं सरगुजा के कर्मचारी सम्मिलित होंगे और कर्मचारियों के द्वारा कुदरगढ़ पहुंचकर मां बागेश्वरी माता का दर्शन करेंगे और सूरजपुर में प्रस्थान करेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply