के΄द्रीय म΄त्री गडक़री ने के΄द्र और छाीसगढ़ के अधिकारियो΄ और ठेकेदारो΄ की बैठक
जशपुर, 05 अप्रैल 2022। के΄द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग म΄त्री नितिन जयराम गडक़री ने रायगढ़ सा΄सद गोमती साय के द्वारा दिए गए पत्र पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के के΄द्र सरकार और छाीसगढ़ राज्य के अधिकारियो΄ और ठेकेदारो΄ की बैठक ली. जिसमे΄ रायगढ़ सा΄सद गोमती साय ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमा΄क 153 सराईपाली – सार΄गढ़ – रायगढ़ मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 49 क्रमा΄क मसनियाकला से रे΄गारपाली और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमा΄क 43 अ΄बिकापुर-पत्थलगा΄व-कुनकुरी के निर्माण मे΄ हो रही देरी, गुणवाा मे΄ कमी और लापरवाही की बात रखी. के΄द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग म΄त्री नितिन जयराम गडक़री ने बैठक मे΄ उपस्थित के΄द्र सरकार और छाीसगढ़ राज्य के अधिकारियो΄ से जानकारी ली और ठेकेदारो΄ से भी बात कर सडक़ निर्माण मे΄ हो रही देरी और आ रही तकनीकी रुकावट को दूर तत्काल करने का निर्देश दिया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमा΄क 153 सराईपाली-सार΄गढ़-रायगढ़ मार्ग के ठेकेदार को लैक लिस्टेट करने की कार्यवाही व नए ठेकेदार को कार्य देने की प्रक्रिया प्रार΄भ की गई.
रायगढ़ सा΄सद गोमती साय के प्रस्ताव रायगढ़ रि΄ग रोड, रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग, लावाकेरा से लुड़ेग मार्ग, कुनकुरी से तपकरा मार्ग और जशपुर से मनोरा, सन्ना, प΄डरापाट, सामरबहार, मैनी, बतौली मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग मे΄ शामिल करने के लिए तकनीकी प्रक्रिया अपना कर कार्य पूरा करने के भी निर्देश जारी किए गए।