अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। महिला भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए चैत्र नवरात्रि के पंचमी को देवी जसगीत का कार्यक्रम दुर्गा मंदिर गांधी चौक में आज बुधवार को 3 बजे दोपहर से 6 बजे तक होगा। वसुधा के इस आयोजन में ऐसी बहन को जो संघर्ष करके आत्मनिर्भर बनी है, उनको वसुधा स्त्री शक्ति सम्मान दिया जाएगा। जिला संयोजक वसुधा वंदना दत्ता ने सभी महिला भजन मंडलियों से एवं नागरिकों से कि दुर्गा मंदिर परिसर में उपस्थित होने की अपील की गई।
Check Also
एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री
Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …