शहर में की थी 40 चोरियां,एक खरीददार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे,आरोपियों के पास से आधा किलो सोना, ढाई किलो चांदी व 4.50 लाख रुपए जब्त
अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।अंबिकापुर शहर के अलग-अलग इलाके में पिछले दो साल से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को प्रेशन कर रखा था। 40 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के 3 सदस्यों को पकडऩे में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इनमें 2 आरोपी चोरी करते थे तथा मध्यप्रदेश के ज्वेलरी व्यवसायी को बेच देते थे। पकड़े गए दोनों चोर शहर के अलग-अलग इलाके में किराए के मकान में रहकर वारदात को अंजाम देते थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को पकडऩे में कामयाबी पाई। पुलिस ने इनके कब्जे से आधा किलो सोना, ढाई किलो चांदी, साढ़े 4 लाख रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने मंगलवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अंबिकापुर शहर के कोतवाली व गांधीनगर थाना क्षेत्र में पिछले 2 साल से चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने वाले गिरोह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की किरकिरी हो रही थी। आईजी अजय कुमार यादव के निर्देश पर एसपी अमित तुकाराम कांबले, एएसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस की टीमें चोरों को पकडऩे में लगी थीं।
इसी बीच पुलिस को साइबर सेल व मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के पल्टन बाजार निवासी बाबू खान उर्फ राज पिता अब्दुल गफ्फार खान 30 वर्ष तथा मध्यप्रदेश के रीवा निवासी पिंटू पांडेय पिता दयाशंकर पांडेय 31 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पूछताछ में दोनों ने शहर के 40 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उन्होंने वो मकान भी दिखाए जहां उन्होंने चोरी की थी। उन्होंने बताया कि चोरी में मिले सोने-चांदी के जेवर वे मध्यप्रदेश के रीवा के निपनिया वार्ड नंबर-1 निवासी निखिल सोनी उर्फ काजू पिता राजेश सोनी 28 वर्ष को बेच देते थे।इसके बदले उन्हें पैसे मिल जाते थे। वह उन जेवरों को गला देता था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खरीदार निखिल सोनी उर्फ काजू को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह, गांधीनगर टीआई अलरिक लकड़ा, एसआई प्रमोद पांडेय, ओपी यादव, सरफराज फिरदौसी, विद्याभूषण भारद्वाज के अलावा विजय दुबे, प्रमोद दुबे, रश्मि सिंह, अजीत मिश्रा, भूपेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक पांडेय, विवेक पांडेय, संतोष तिवारी, विनय सिंह,सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, राधा यादव, संतोष कश्यप, राकेश शर्मा, बृजेश राय, जयदीप ङ्क्षसह, विकास सिंह, अमित विश्वकर्मा, अतुल सिंह, अमृत सिंह, समिनुल फिरदौसी, अंशुल शर्मा, विमल कुमार, जितेश साहू, अनिल साहू, मनीष सिंह सहित साइबर सेल की टीम शामिल रही।
किराए के मकान में रहते थे आरोपी, ये सामान बरामद
पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर चोर बाबू खान उर्फ राज गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित रायपारा के निरंजन राय के मकान में तथा पिंटू पांडेय पुराना बस स्टैंड से लगे बाबूपारा जोड़ा तालाब के पास विमल के किराए के मकान में रहते थे। पिछले 2 साल में दोनों ने शहर के घुटरापारा, बौरीपारा, तकिया रोड, केनाबांध, गांधीनगर के राजेंद्रनगर, महुआपारा, फुंदुरडिहारी, गंगापुर, नमनाकला, कृष्णानगर कॉलोनी, दत्ता कॉलोनी, भगवानपुर समेत अन्य स्थानों से चोरियां कीं। पुलिस ने उनके कब्जे से आधा किलो सोना, ढाई किलो चांदी, साढ़े 4 लाख रुपए नकद, मोबाइल, घड़ी तथा चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 30 लाख रुपए की सामग्री बरामद की है।