मनेंद्रगढ़@मोनिका अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडल

Share

मनेंद्रगढ़ 03अप्रैल2022 (घटती घटना)। मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 13 निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल जी-सविता अग्रवाल(बेटा लाल परिवार)की पुत्री मोनिका अग्रवाल को गोल्ड मेडल मिलने से परिवार के लोग काफी खुश हैं 7 मोनिका अग्रवाल विवेकानंद महाविद्यालय की छात्रा है उन्होंने सन 2018-19 में एम.कॉम. में पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया , जिसके लिए उन्हें अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ राज्यपाल माननीया श्री अनुसुइया उइके जी के द्वारा सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply