अम्बिकापुर,03अप्रैल 2022(घटती-घटना)। आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर में पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव की विशेष पहल पर रेंज स्तरीय मर्ग जांच से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
श्री डीके सतपति पूर्व निदेशक एफएसएल मध्य प्रदेश के द्वारा कार्यशाला में विशेष रुप से उपस्थित रहकर उनके द्वारा मर्ग की जांच एवं हत्या के प्रकरणों में वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर कैसे विवेचना को सुदृढ़ और पुख्ता सबूत के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है ।इसका उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा अपने ज्ञान के माध्यम से उन्होंने आज सरगुजा जिले के समस्त थानों से आए सभी थाना प्रभारी एवं थानों के अन्य विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की विशेष पहल पर इसका ऑनलाइन प्रसारण रेंज के जिले जशपुर, बलरामपुर ,सूरजपुर एवं कोरिया में भी किया गया जिसका लाभ आने वाले समय में विवेचना में विवेचना अधिकारियों को मिलेगा एवं सहूलियत होगी और मर्ग तथा हत्या जैसे गंभीर मामलों में पुख्ता सबूत के साथ जांच कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी ।इस प्रशिक्षण के दौरान विवेचना अधिकारियों को जो कुछ डाउट था ।उसका भी उन्होंने निराकरण किया ।एक दिवसीय कार्यशाला पूरे दिन प्रात: 10:00 बजे से लगभग 5:00 बजे तक चला जिसमें पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमित कांबले, एफएसएल के स्थानीय अधिकारी श्री पैकरा, कुलदीप कुजुर ,एसके सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री रॉबिंसन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक, एसडीओपी सीतापुर श्री चंद्रकांत एवं सरगुजा जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने विवेचकों की टीम के साथ पूरे समय उपस्थित रहे ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …