रामानुजगंज@जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ली मॉनिटरिंग सेल की बैठक

Share

रामानुजगंज 01 अप्रेल 2022 (घटती घटना)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बलरामपुर में मॉनिटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत कार्यरत समस्त न्यायालयों में भवन, आवास, भूमि आबंटन/आधिपत्य हस्तांतरण, अभियोग पत्र प्रस्तुति समंस/वारंट की तामिली एवं न्यायालय से संबंधित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी, द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकिता तिग्गा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक सहित लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री कौशल विकास अभिकरण, आदिवासी विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत विभाग तथा महिला बाल के लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply