मनेंद्रगढ़ 01अप्रैल2022 (घटती घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर में अपने चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में जहां बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात दी वहीं जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हुए। बुधवार को विधायक कमरो ने जनकपुर में मितानिन बहनों के लिए 10 लाख की लागत से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त भवन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। वहीं ग्राम पंचायत देवगढ़ स्थित शासकीय हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण कर उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने माता-पिता का सपना साकार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र की बेटियां अब साइकिल से सुगमतापूर्वक स्कूल आना-जाना कर सकेंगी और उनकी पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।समाधान तुंहर दुआर शिविर की सराहना विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांग शिवर एवं समाधान तुंहर दुआर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे समाधान तुंहर दुआर शिविर की सराहना की और कहा कि यथासंभव मौके पर ही प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है यह प्रशासन की अच्छी पहल है। विधायक ने शिविर में ग्रामीण जनों से शासन की महत्वाकांक्षीयोजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में उन्होंने हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक और पट्टा का भी वितरण किया।राष्ट्रीय कार्यशाला में की शिरकत शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में सतत विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला को संक्षेप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा एक सतत समाज बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान कौशल, मूल्यों और कार्यों के विकास को प्रोत्साहित करती है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …