कोरबा, 01 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर रानू साहू ने सडक़ निर्माण के कार्यों का जायजा लेने दर्री-गोपालपुर और इमली छापर सर्वमंगला सडक़ का किया निरीक्षण । उन्होंने मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक बनने वाले सडक़ निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद चौक तरफ से सडक़ निर्माण कार्य को कल से शुरू करने के निर्देश मौके पर मौजूद ठेकेदारों और निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने दर्री बरॉज के सडक़ निर्माण कार्य को 25 दिन में पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद ठेकेदारों को दिए। दर्री बरॉज के सडक़ निर्माण को तेजी से पूरा करने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
कलेक्टर ने सडक़ निर्माण के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ,अधिक संख्या में टीम लगाकर तेजी से काम करने के भी दिए निर्देश । उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों से इमलीछापर-सर्वमंगला सडक़ निर्माण के कार्य को दो माह के भीतर पूरा करने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने विभिन्न जगहों पर रुक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। पैच वाइस अधिक टीम लगाकर निर्माण कार्य को पूरा करते हुए आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सडक़ में गड्ढों को 2 दिन के भीतर समतलीकरण कर सुलभ आवाजाही लायक बनाने को कहा। उन्होंने फोरलेन सडक़ के एक साइड का काम तेजी से पूरा करने का भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, ईई पीडब्ल्यूडी एके वर्मा समेत निर्माण कार्य में लगे सम्बन्धित ठेकेदार और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …