जगदलपुर, 01 अप्रैल 2022। उप पुलिस महानिरीक्षक एव΄ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सि΄ह मीणा के मार्गदर्शन मे΄ ठगी एव΄ धोखाधड़ी के दो मामले मे΄ आरोपियो΄ को गिरफ्तार करने मे΄ बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया सरिता सोनी द्वारा थाना आकर लिखित मे΄ रिपोर्ट दज कराया कि वर्ष 2017 मे΄ पुलिस विभाग मे΄ आरक्षक की भर्ती निकलने पर अपनी सहेली रत्ना कष्यप शारीरिक परीक्षा दिलाये थे इसी दौरान रत्ना के माध्यम से अजय कुमार क΄वर से मुलाकात हुआ जो स्वय΄ को सब इस्पेटर बताकर हमारी आरक्षक मे΄ नौकरी लगाने के नाम से मेरे घर पनारापारा मे΄ आकर 02 लाख रूपये व रत्ना से 01 लाख नगदी लेकर गया व पुन: घर आकर मा΄ग कर 01-01 लाख रूपये नगदी लेकर गया इस दौरान वो सब इ΄स्पेटर का वर्दी पहनकर घर पर आया था और जब आरक्षक भर्ती निरस्त होने के बाद हमारे द्वारा पैसा वापस करने कहने पर पैसा वापस नही किया आज कल मे΄ दु΄गा कहकर पिछले 04 सालो से झुठ बोलकर घुमा रहा है। प्रार्थिया ने आरोपी के खिलाफ रकम 5,00000/-रूपये का ठगी करने कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 336/2021 धारा-409,420 भा.द.वि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे΄ लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी का पता कोरबा मे΄ होना जानकारी मिलने पर टीम रवाना किया गया। जहॉ पर आरोपी अजय कुमार क΄वर की पतासाजी कर पुलिस हिरासत मे΄ लेकर आरोपी अजय कुमार क΄वर पिता अदालत सि΄ह क΄वर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पुछेली पोस्ट सोठी थाना बम्हनीडीही जिला-जॉजगीर चा΄पा छ.ग. हाल पता षा΄ती नगर जा΄जगीर मकान न΄बर 358/4/एल थाना कोतवाली जिला जॉजगीर ने अपने मेमोरण्डम मे΄ पीडितो से कुल 05 लाख नगदी पैसे लेने की बात स्वीकार किया गया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर लिये पैसो से खरीदी किये कार मारूती कार क्रमा΄क-ष्टत्र11-्रङ्घ1262 को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमा΄ड पर भेजा गया।
Check Also
जगदलपुर,@ पुलिस ने डॉन बने बदमाश की निकाली हेकड़ी
Share जगदलपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। जगदलपुर में डॉन बनने की तलब ने एक बदमाश को …