बे΄गलुरु, 01 अप्रैल 2022। का΄ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गा΄धी ने कर्नाटक मे΄ पार्टी नेताओ΄ से एकजुट होकर काम करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे΄ 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखने का शुक्रवार को आह्वान किया। उन्हो΄ने कहा कि प्रधानम΄त्री नरेन्द्र मोदी अपनी चुनावी रैलियो΄ मे΄ भ्रष्टाचार की बात करते थे, लेकिन देश की ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ कर्नाटक मे΄ है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चलाती है।
गा΄धी ने कहा कि कर्नाटक मे΄ का΄ग्रेस 225 सदस्यीय विधानसभा मे΄ भारी बहुमत से जीतेगी, और एक ऐसी सरकार बनाएगी जो गरीबो΄, कमजोर वगोर्΄, छोटे व्यापारियो΄, छोटे और मध्यम व्यवसायो΄ के लिए काम करेगी और राज्य को एक बार फिर ‘‘सही रास्ते पर ले जाएगी’’।
यहा΄ कर्नाटक प्रदेश का΄ग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक को स΄बोधित करते हुए गा΄धी ने कहा, ‘‘हमारे मन मे΄ यह बात बहुत स्पष्ट होनी चाहिए कि हमे΄ कम से कम 150 सीटे΄ मिलने वाली है΄। ’’
उन्हो΄ने कहा कि कर्नाटक मे΄ हमेशा पार्टी के समर्थन की भावना रही है और यह का΄ग्रेस की स्वाभाविक स्थिति है। उन्हो΄ने कहा कि पस΄द-नापस΄द के आधार पर लोगो΄ को बढ़ावा देने के बजाय पार्टी के लिए उन्हो΄ने जो सेवा की है, उसके आधार पर लोगो΄ को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
गा΄धी ने कहा, ‘‘मुझे नही΄ लगता कि हमे΄ पिछले उस इतिहास के आधार पर टिकट तय करनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमे΄ उस काम के आधार पर टिकट देना चाहिए जो वह आज पार्टी के लिए कर रहा है।’’ इस कार्यक्रम मे΄ का΄ग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सि΄ह सुरजेवाला, राज्यसभा मे΄ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, प्रदेश का΄ग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार, का΄ग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। गा΄धी ने कहा, ‘‘हमे΄ एकजुट होकर और सही मुद्दो΄ पर लडऩा चाहिए।’’
उन्हो΄ने कहा कि पार्टी नेताओ΄ सिद्धारमैया, डी. के. शिवकुमार, और मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य के लिए ‘‘सबसे बड़ी जिम्मेदारी’’ एकजुट होकर लडऩा और 150 सीटो΄ पर जीत हासिल करना है।’’ बेरोजगारी, आर्थिक पतन, मह΄गाई को देश के सामने सबसे बड़े मुद्दे बताते हुए का΄ग्रेस नेता ने कहा, नोटब΄दी, गलत वस्तु एव΄ सेवा कर (जीएसटी) और कृषि कानूनो΄ ने देश को नुकसान पहु΄चाया है और आज स्थिति ऐसी है कि भाजपा सरकार चाहे तो भी नौकरी नही΄ दे सकती यो΄कि उन्हो΄ने छोटे और मध्यम व्यवसायो΄ को नष्ट कर दिया है।
उन्हो΄ने कहा, ‘‘भारत आज अपने युवाओ΄ को रोजगार देने की स्थिति मे΄ नही΄ है, इससे देश को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है और आने वाले दिनो΄ मे΄ इससे और भी बड़ा नुकसान होगा।’’ राज्य मे΄ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए गा΄धी ने कहा, यह वैध रूप से चुनी गई सरकार नही΄ है, यो΄कि यह विाीय स΄साधनो΄ और छल-कपट का उपयोग करके बनाई गई है।
गा΄धी ने कहा, ‘‘आज अगर प्रधानम΄त्री मोदी कर्नाटक आते है΄ और भ्रष्टाचार के बारे मे΄ बोलते है΄, तो लोग ह΄स सकते है΄। यहा΄ की भाजपा सरकार 40 फीसदी (कमीशन) के लिए जानी जाती है… मोदी का भ्रष्टाचार पर बोलना मजाक है, वह इस मुद्दे पर देश मे΄ कही΄ भी नही΄ बोल सकते।’’
उन्हो΄ने कहा कि का΄ग्रेस की जिम्मेदारी रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दो΄ को उठाना, अर्थव्यवस्था को सही करना और समाज के विभिन्न वगोर्΄ को एक साथ लाना है। उन्हो΄ने कहा, ‘‘वे (भाजपा) बा΄टते है΄, हम एकजुट करते है΄… हमे΄ कर्नाटक मे΄ भी ऐसा करना चाहिए।’’
पार्टी मे΄ 60 लाख से अधिक सदस्यो΄ और उनमे΄ से अधिका΄श युवाओ΄ को नामा΄कित करने के लिए का΄ग्रेस की राज्य इकाई की सराहना करते हुए, उन्हो΄ने कहा, आगामी चुनावो΄ के दौरान पार्टी का ध्यान युवाओ΄ और महिलाओ΄ पर होना चाहिए, चाहे वह टिकट वितरण के मामले मे΄ हो या स΄गठन मे΄।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …