Breaking News

रामानुजगंज @मंत्री अनिला भेडिय़ा ने दिया 280 जोड़ें को आशीर्वाद

Share

रामानुजगंज 30 मार्च 20-22 (घटती घटना)। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में 263 जोड़ें हिंदू एवं 17 ईसाई जोड़े कुल 280 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहां की आज काफी खुशी का दिन है, जहां हम सभी 280 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं एवं इनके विवाह के साक्षी बनने आये हैं। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में सभी समाज के लोग जुड़ रहे हैं, जहां अनेकता में एकता देखने को मिल रहा है तथा प्रत्येक वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह की अनुदान राशि को 15 हजार से बढ़ाकर से 25 हजार रूपए एवं दिव्यांग नवदम्पतियों हेतु अनुदान की राशि 25 हजार से 50 हजार रूपये कर दी गई है। हमारे प्रदेश में अधिकतर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार निवास करते हैं, जिन्हें अपने बच्चों के बड़े होने पर शादी की चिंता सताती रहती थी। आज इस योजना से विभिन्न वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नवदम्पतियों से कहा कि आप लोग दो परिवारों को संवारने का काम करने वाले हैं। उन्होंने नव वधुओं से कहा कि आपको ससुराल में सास को अपनी मां के जैसे ही सम्मान और प्यार देना है। पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता है, यदि आपस में कोई नोक-झोंक होती है तो उसे प्यार एवं सामंजस्य से समाधान करें। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कल्याण समिति की सभापति श्रीमती गीता सोनहा,कलेक्टर कुन्दन कुमार,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वनमडलाधिकारी विवेकानन्द झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, रामानुजगंज गौतम सिंह, शंकरगढ़ प्रवेश पैंकरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जे.आर.प्रधान, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया उपेक्षा का आरोप कहां जिले में अफसर तंत्र हावी
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह एवं राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पूरे प्रदेश वासियों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लोकतंत्र नहीं, बल्कि अफसर तंत्र हावी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में भी न्यौता न देकर जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा की गई है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में होने वाले कार्यक्रम की तिथि पहले ही तय हो जाती है बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों को समय पर जानकारी न देना आयोजन कर्ता समिति की घोर लापरवाही मानी जा सकती है। उक्त कार्यक्रम के संबंध में जिला के किसी भी अधिकारियों के द्वारा हमें फोन नहीं किया गया जबकि कलेक्टर से लेकर सारे अवसर हमें जानते हैं बावजूद इसके उन्होंने ऐसी लापरवाही की। उक्त मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह मरकाम एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की जाएगी। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर बलरामपुर कुंदन कुमार को चाहिए कि लापरवाह अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब गलत किया जाए। ताकि जो लापरवाही इस समय हुई है उस की पुनरावृ भविष्य में ना हो।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply