अंबिकापुर @समस्या दूर करने का झांसा देकर दो युवकों ने महिला का जेवरात व रुपए लेकर हुए फरार

Share

अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। रिंग रोड में चांदनी चौक के पास रहने वाली गिरजा देवी पति गोपाल सोनी मंगलवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे डॉ.एमपी अग्रवाल के यहां से इलाज कराने के बाद दवा लेकर निकली थी। इसी दौरान दो युवक मिले जिन्होंने स्वयं को हरिद्वार निवासी बताया और माता आप बहुत कष्ट में हैं, बेटा भी किसी काम का नहीं है, जैसी तमाम बातें कहते हुए उन्हें अपनी बातों से प्रभावित कर लिया। युवकों की नजर महिला के गले में पहने हुए सोने के जेवर में थी। वृद्ध महिला उसकी बातों से प्रभावित हुई, इसका फायदा उठा युवकों ने समस्या का समाधान करने पहने हुए जेवरों को झोले में डालने के लिए कहा। महिला बिना सोचे-समझे अपने जेवर को उतारकर झोले में डाल दी, इसके बाद अनजान युवक झोले को अपने हाथ में ले लिया और उन्हें बिना पीछे देखे दस कदम आगे जाकर वापस आने के लिए कहा। महिला दस कदम आगे जाने के बाद वापस आने के लिए पीछे मुड़ी तो दोनों युवक गायब थे। इसकी जानकारी वह आसपास के लोगों व स्वजनों को दी। महिला ने बताया कि झोले में जेवर के अलावा साढ़े तीन हजार रुपये नकद, मेडिकल जांच रिपोर्ट, डॉक्टर के द्वारा लिखी गई एक हजार रुपये की दवा को भी वह रखी थी। बहरहाल युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply