नि:शुल्क बीपी-शुगर जांच शिविर आज

Share

कोरबा,29 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर ने तीस वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से कैम्प में जांच कराने की अपील
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार कोरबा जिले में कल 30 मार्च को नि:शुल्क बीपी, शुगर जांच कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के बीपी और शुगर की जांच की जायेगी। जांच कैंप का आयोजन पूरे कोरबा जिले में किया जायेगा। इसके लिए 201 जांच केन्द्र बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों, सामाजिक भवन, गार्डन, शासकीय कार्यालयों एवं लोगों की सुलभ पहुंच के लिए अन्य जगहों पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केन्द्र आदि में कैम्प लगाये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नि:शुल्क बीपी, शुगर जांच कैंप की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जांच केन्द्र में बीपी, शुगर की जांच करने के लिए मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी। कैम्प में जांच कराने वाले लोगों का रिकॉर्ड मेन्टेन भी किया जायेगा। जांच के उपरांत बीपी, शुगर के मरीजों की पहचान होने पर ऐसे मरीजों को नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए रेफर किया जायेगा। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को निशुल्क इलाज की भी सुविधा मिलेगी। कैम्प में आये लोगों को 15 दिनों के अन्तराल में बीपी, शुगर की जांच कराने के लिए भी जागरूक किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. बी.बी.बोडे ने बताया कि नि:शुल्क बीपी, शुगर जांच कैंप के लिए पर्याप्त संख्या में बीपी मशीन और शुगर जांच के लिए ग्लूकोमीटर उपलब्ध है। तीस मार्च को होने वाले कैम्प के लिए विकासखंड कोरबा में 49, कटघोरा में 27, करतला में 24, पाली में 33 और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा में 28 केन्द्र बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्र में भी 40 केन्द्रों में बीपी, शुगर की जांच की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कैम्प में आकर जांच कराने और अपने आसपास के लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply