शिकायतों का त्वरित रूप से किया गया निराकरण, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी से
बचने दिया गया हिदायत,महिला सुरक्षा अभिव्यक्तिऐप एवं यातायात जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी
खड़गवां ,29 मार्च 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में चलित थाना लगाकर आम लोगो की समस्याओं से रूबरू होकर उनके त्वरित रूप से निराकरण हेतु निर्देश दिया गया है।
इसी तारतम्य में कोरिया जिले में आज नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के नेतृत्व में थाना खडग़वां के ग्राम जरौंधा में चलित थाना का आयोजन किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह एवं थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिंह आज थाना खडग़वां के ग्राम जरौंधा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित जनसामान्य से रूबरू होकर वार्तालाप करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या जिनका निराकरण नही हो पा रहा है मुख्यालय स्तर पर जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं बताये।
इस दौरान चलित थानों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण किया गया ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी, इनाम, बीमा के संबंध में मोबाइल फोन से पूंछे जाने वाले शह्लश्च की जानकारी किसी को नही बताने जाने बावत बताया गया तथा ऐसे किसी भी काल से बचने हेतु समझाइश दी गई साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने हेतु अपील किया गया। महिला सुरक्षा एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी गई।
चलित थाना में ग्राम पंचायत जरौंधा सरपंच श्री प्रदीप कुमार राज एवं जनपद सदस्य जरौंधा श्री लाल सिंह, महिला स्वयंसेवीकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।