कोरबा 27 मार्च 2022(घटती-घटना)। कोरबा जिले में चल रहे रेतघाटों को अब नए वित्तीय वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और शहर में स्थानीय निकाय संचालित करेंगे। राज्य शासन की ओर से लिए गए इस निर्णय के बाद जिला खनिज विभाग को लिखित अनुमति का इंतजार है। वर्तमान में चल रहे 14 रेत घाटों को बढ़ाकर 18 करने की तैयारी है। रेत घाटों को ठेकेदारों से मुक्त करने की तैयारी राज्य शासन ने कर ली है। बीते दो सालों में रेतघाटों को ठेकेदारों के हवाले किए जाने से अवैध उत्खनन में बेतहाशा वृद्धि हुई। मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निर्णय लेना पड़ा था कि, अवैध खुदाई के लिए कलेक्टर व एसपी जिम्मेदार होंगे। निर्णय के बाद जमकर कार्रवाई हुई। घाटों को ठेकेदारों को देने से रेत चोरी के मामले तो बढ़े ही साथ ही अधिक कीमत में बिक्री से शासन की छवि धूमिल हुई । माना जा रहा है कि इन तमाम विसंगतियों को देखेते हुए शासन ने फिर से पंचायत व शहरी निकायों को रेत घाट सौंपे जाने का निर्णय लिया है। इसका असर अब जिला खनिज विभाग में देखा जा रहा हैं। जिले में संचालित हो रहे 14 घाट रेत आपूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है। निजी निकायों को घाट चलाने की अनुमति मिलने से खनिज विभाग को सहूलियत होगी। शहर में वर्तमान में एकमात्र सीतामढ़ी घाट का संचालन हो रहा है। गेरवाघाट में सर्वेश्वर एनीकट बनने के कारण घाट बंद हो गया है। जिन चार अतिरिक्त घाटों की शुरूआत होनी है, उनमें गेवरा घाट क्रमांक दो, पसान, एतमान व तरदाघाट शामिल है। भले ही चार नए घाटों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन 412 ग्राम पंचायतों के लिए पर्याप्त नहीं है। रेत तस्करों ने नदी के साथ अब नालों से अवैध उत्खनन शुरू कर दिया हैं। शहरी क्षेत्र के दो छोर सीतामढ़ी और गेरवाघाट में रेत मिलने लोगों को आसानी से रेत उपलब्ध हो रहा था। गेरवाघाट बंद होने का सीधा असर ढेंगुरनाला पर पड़ा है। शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में हरदीबाजार, चाकाबुड़ा में छिंदई नाला से भी रेत निकाला जा रहा हैं।जिला खनिज अधिकारी एसएस नाग ने.कहढ्ढ के, रेत घाट संचालन की जिम्मेदारी फिर शहरी स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायतों को दिए जाने का निर्णय शासन ने लिया हैं। अभी इसकी लिखित जानकारी नहीं आई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को आसानी से रेत उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग की ओर से नए रेत घाट शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …