कोरबा 27 मार्च 2022 (घटती-घटना)। महाबंद के आह्वान पर एसईसीएल कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रभावित गांवों के लोग एकत्र हुए।यहां से सभी नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में कुसमुंडा खदान को बंद कराने के लिए रवाना हुए। इन विस्थापितों को खदान से पहले लगाए गए बैरिकेट्ड पर सीआईएसएफ के जवानों सहित उपस्थित पुलिसकर्मियों के द्वारा रोका गया। मौके पर भू विस्थापितों ने नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया । विस्थापित खदान की ओर बढऩे के लिए लगातार प्रयासरत भी रहे और अलग-अलग क्षेत्रों से खदान में घुस गए।। रोजगार एकता संघ के इस आंदोलन को माकपा सहित किसान सभा व कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह आदि का भी समर्थन प्राप्त है। एहतियात के तौर पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। गौरतलब है कि. पिछले दिनों एसईसीएल कुसमुंडा खदान को महाबंद कराने का आह्वान किया गया था, जिसके ठीक 1 दिन पहले एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थगित कराने में सफलता मिली थी। आंदोलनकारियों ने प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन को 26 मार्च तक का समय निराकरण के लिए दिया था। इसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय में एसईसीएल के राजस्व अमला सहित जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदारों व पटवारियों के द्वारा भू विस्थापितों की ओर से पूर्व में नौकरी हेतु जमा किए गए आवेदनों की स्क्रूटनी की गई लेकिन इसके बाद मामला कहां तक पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं हो.सकी, लेकिन भू विस्थापितों की मांग अभी भी अनिराकृत होने से, इन्होंने महाबंद का ऐलान पर कुसमुंडा में संचालित खदान को कराया बंद।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …