29 मार्च से अंबिकापुर में खेले जाएंगे 3 मैच,जिला फुटबाल संघ ने लिया निर्णय
अम्बिकापुर 27 मार्च 2022 (घटती-घटना)। छतीसगढ़ में फुटबाल को नया आयाम देने के लिए छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोसिएशन ने सिनियर मेन्स फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार प्रदेश में की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी। यह प्रदेश की पहली होम/ अवे लीग प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रत्येक टीमें उनके होम ग्राउंड जाकर फुटबाल खेलेगी। पहला मैच 29 मार्च को कांकेर में खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी अम्बिकापुर फुटबाल क्लब दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर कांकेर भिलाई एवं राजहरा सहित अन्य शहरों में मैच खेला जायेगा। अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी अम्बिकापुर का प्रथम मैच दिनांक 3 अपै्रल 2022 को गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में रोवर्स क्लब भिलाई के माध्य खेला जायेगा एवं 12 अपै्रल 2022 को अदानी सरगुजा फुटबाल अम्बिकापुर विरुद्ध रायपुर के मध्य खेला जायेगा तथा 17 अपै्रल 2022 को अदानी सरगुजा फुटबाल अम्बिकापुर विरुद्ध भिलाई सेल के मध्य मैच खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीमें 2-2 लीग मैच खेलेंगी। एक टीम को सात मैच खेलना पड़ेगा जो इसमें क्वालिफाई करेगा वह अगले राउंड में खेलेगी। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को बी-डिविजन आई लीग प्रतियोगिता खेलने का अवसर मिलेगा। जिससे खिलाडिय़ों को देश में खेलने का अच्छा अवसर एवं आर्थिक लाभ मिल सकता है।
जिला फुटबाल संघ
की हुई बैठक
इस प्रतियोगिता हेतु 27 मार्च को गांधी स्टेडियम, स्पोट्स हास्टल अम्बिकापुर में सरगुजा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला फुटबाल संघ के संरक्षक रविन्द्र तिवारी, शोमनाथ सिंह, इरफान सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा कोच रामबहादुर लामा एवं नकुल सोनकर, जगदीश दुबे, धनंजय सिंह, रवि तिर्की, दीपक कुजूर, विनोद उपस्थित रहे एवं आगामी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कार्या योजना तैयार किया गया। साथ ही इस मैचों के साथ स्थानीय टीमों की एक प्रतियोगिता भी कराने का निर्णय लिया गया है। जिला फटबाल संघ ने इस प्रतियोगिता को खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया है। जिससे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हो सके।