Breaking News

बैकुण्ठपुर@स्वास्थ्य संयोजको ने जल समाधि के जरिये किया विरोध दर्ज

Share

बैकुण्ठपुर 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। रायपुर के बूढा तालाब में पुरे प्रदेश के हर जिले से पहुचे स्वास्थ्य संयोजको ने अपनी 6 मांगों को लेकर जिसमे मुख्यत: वेतन विसंगति और पद नाम के साथ अन्य मांग को पूरा करवाने के लिए जल समाधि लेकर विरोध किया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजको के वेतन विसंगतियों को दूर करने के वादे को पूरा नही करने खिलाफ स्वास्थ्य संयोजक संघ ने अनिश्चित कालीन आंदोलन का रुख अपनाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है। बीते कई वर्षों से इस मांग को लेकर स्वास्थ्य संयोजको ने जनप्रतिनिधियों के माध्यमो से आवेदन निवेदन किया फिर भी इस मांग को लेकर सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाले स्वास्थ्य संयोजको के द्वारा कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों से गुजर कर अपनी जान जोखिम में डा ल कर लोगो की रक्षा करने और अन्य बीमारियों से भी बचा ने टीकाकरण करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, स्वास्थ्य विभाग के 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम और 14 योजनाओं को क्रियान्वयन करने साथ साथ समयानुसार अन्य कार्यो का संपादन किया जाता है स्वास्थ्य संयोजको का वेतन विसंगति 2006 से लंबित है और इनके वेतन विसंगति को दूर करने के लिये शासन को महज डेढ़ करोड़ मासिक और 15 से 20 करोड़ वार्षिक बजट की आवश्यकता होगी। मगर इतने कम बजट होने कर बाद भी स्वास्थ्य संयोजको के वेतन विसंगतियो को क्यों दूर नही किया जा रहा है? यह कहना मुश्किल है। आज आन्दोल का 6 वाँ दिन है लेकिन शासन के ओर से कोई पहल नही की जा रही है।जिससे संघ ने और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


Share

Check Also

कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …

Leave a Reply