अंबिकापुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)। स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ द्वारा सरगुजा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्ग दर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा के कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में पिरामल स्वास्थ्य सरगुजा के कम्यूनिटी मोबलाइजरों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग सरगुजा के सभी विकासखण्डों के एसटीएसएसटीएलएस एवं संबंधित अमलो का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिरामल स्वास्थ्य द्वारा कोविड एवं टीवी के संक्रमण की कड़ी को तोडऩे हेतु छत्तीसगढ़ के पाँचवी अनूसूची के क्षेत्रों में 100 दिवसीय जनजागरूकता अभियान एवं टीबी मरीजों का सघन खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता सरगुजा, फैजल राज खान, राज्य समन्वयक पिरामल स्वास्थ्य, सूरज सिंह डाटा विश्लेषण एवं दीक्षा सिंघल एनटीएसयू समन्वयक द्वारा सहभागी तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण एवं राज्य समन्वयक फैजल रजा खान द्वारा टीबी रोग लक्षण, कारण उपचार एवं टीबी के प्रकार तथा टीबी बिमारी हेतु सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से प्रजेन्टेशन, वीडियो शो समूह चर्चा के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया तथा पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा संचालित आश्वासन अभियान एवं उसके कार्य प्रणाली पर विस्तार से समझ बनाया गया। प्रशिक्षक सूरज सिंह डाटा विश्लेषक पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा रिपोटिंग पद्धति एवं दस्तावेजी करण के सम्बंध में समझ विकसित किया गया। दीक्षा सिंघल एनटीएसयू समन्वयक द्वारा आनलाइन टीवी बिमारी के सम्भावित मरीजों के स्पूटम लेने के तकनिकि पहलुओं पर समझ बनाने का प्रयास किया गया तथा गुणवत्तापूर्वक सेम्पल को प्रयोगशाला तक पहुंचाने के बारे में बताया गया है। डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता जिला क्षय अधिकारी सरगुजा ने कहा कि टीबी रोगीयों की पहचान कर उपचार के तरीकों से टीबी बिमारी को रोका जा सकता है। समय इलाज करने पर रीज स्वस्थ हो टोकाल को ध्यान में रखते हुए हमे आश्वासन अभियान को मिल जुलकर सफल बनाना होगा। पिरामल स्वास्थ्य जिला- सरगुजा पर्यवेक्षक मंगल पाण्डेय द्वारा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सिंहा. एसटीएस संजय तांडी एसटीएलएस संजय श्रीवास्तव सांख्यिकी सहायक डीआरटीबी सेन्टर, अभिषेक कुमार सिंह पब्लिक प्राईवेट मिक्स समन्वयक एवं बनवासी प्रसाद यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …