अंबिकापुर@पदोन्नत होकर आईं नर्सेज को बैच एवं कैप पहना कर किया गया सम्मानित

Share

अंबिकापुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज संबंध चिकित्सालय अंबिकापुर में बैचिंग एवं कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले फ्लोरेंस नाइटेंगल के ऊपर दीप प्रज्ज्वलित एवं मल्यार्पण कर के आयोजन की शुरुवात की गई। यह सेरेमनी पदोन्नत हुई नर्सेज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अलग अलग मेडिकल कॉलेज से कुल 18 स्टॉफ नर्स से नर्सिंग सिस्टर के पद पर पदोन्नत होकर आई नर्सेज को एएनएस रश्मि मसीह एवं दूरपति राज व मैट्रन आरजे असना द्वारा बैच एवं कैप पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ लखन सिंह डॉ अविनाशी, डा. अरुणेश सिंह, एओसी सराफ एवं समस्त प्रबंधन स्टॉफ व सीनियर इंचार्ज सिस्टर उपस्थित रहे। इस मौके पर डीन डॉ मूर्ति व डॉ लखन सिंह ने अपने वक्तव्य में नर्सेज के सेवा के प्रति समर्पित भाव को बढ़चढ़ कर सराहना की एवं पदोन्नत होने पर खूब सारी बधाइयां डॉ शुभकामनाएं दी व अपने जिम्मेदारी को और भी बखूबी और बेहत्तर तरीके से निभाने की बात भी कही।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply