अंबिकापुर@क्रेशर में टुकड़ों में मिली लाश के मामले में पुलिस ने दर्ज किया है गैर इरादतन हत्या का मामला

Share

अंबिकापुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)। बरियों स्थित क्रशर में टुकड़ों में मिली लाश की शिनाख्त डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मां ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की थी। शिकायत को आयोग के अध्यक्ष ने संज्ञान में लिया था और बुधवार को क्रशर का निरीक्षण करने के लिए मौके पर आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो के साथ पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने अंबिकापुर के बिश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया है जो पर्याप्त नहीं है। क्रशर मालिक के द्वारा मामले की जांच में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाना भी संदेह के घेरे में है। वहीं मामले की जांच कर रहे थाना अधिकारी का गोल-मोल जवाब सुनने को मिला। उन्होंने कहा जांच में सामने आए तथ्यों को अग्रिम कार्रवाई के लिए वे शासन को सौंपेंगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि बरियों क्रशर में दो साल पहले 17 जून 2020 को मिली लाश क्रशर से लगी जमीन की स्वामिनी लक्ष्मनिया के पुत्र शिवनारायण की थी। डीएनए टेस्ट में जब यह मामला सामने आया तो मृतक की मां सहित अन्य स्वजन ग्रामीण सकते में आ गए। पुलिस ने दो दिन बाद 19 जून को गुम इंसान का मामला कायम किया, लेकिन शव के शिनाख्ती की प्राथमिक कोशिश में ईमानदारी नहीं बरती गई। मामले के जांच प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने क्रशर में लाश मिलने के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और क्रशर में लगे सीसीटीवी का डीबीआर तक जब्त नहीं किया। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि महामाया क्रशर प्लांट विनोद अग्रवाल का है। मृतक की मां लक्ष्मनिया का कहना है कि क्रशर संचालक की नजर उनकी जमीन पर थी। क्रशर के बगल में मृतक की मां के नाम पर करीब दो एकड़ जमीन है। क्रशर में जन स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने से यहां से निकलने वाली धूल से उनकी फसल बर्बाद हो रही थी। शिवनारायण ने क्रशर स्वामी से घेरा बनवाने कहा था ताकि उसका धूल उनकी फसल और घर तक न आए, इस पर क्रशर मालिक से बहस की स्थिति भी बनी थी। शिवनारायण को जमीन नहीं देने पर क्रशर में डालकर पिसवा देने की धमकी दी गई थी, यह बात वह अपनी मां से बताया था। कुछ दिनों बाद घर में सोया शिवनारायण रात में गायब हो गया था। तीन दिनों तक खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं क्रशर में अज्ञात की लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने कफन-दफन करवा खानापूर्ति कर ली थी। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि वे जांच रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाएंगे। पीडि़त परिवार को जरूरत पडऩे पर हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने कदम उठाया जाएगा। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे। भानुप्रताप सिंह ने बताया कि वे क्रशर के लिए गिट्टी खनन स्थल में पहुंचे तो वहां 150 फिट से अधिक का गड्ढा देखने को मिला। सुरक्षा व माइनिंग खनन के मापदंडों के विपरीत इस स्थल पर कोई घेराबंदी नहीं की गई है। गांव वालों ने बताया कि जिस जमीन से गिट्टी के लिए खनन किया गया है वह किसी कोरवा की है। कोरवा की जमीन में कैसे खनन हो रहा है यह भी जांच का विषय है। वे कलेक्टर और खनिज अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी लेंगे। यह भी देखा जाएगा कि क्रशर के लिए कितनी भूमि लीज पर ली गई है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी चिंता ग्रामीणों को प्रदूषण की है। आसपास के घरों व खेतों में क्रशर के डस्ट की परत बैठी हुई है। अंबिकापुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शशिभाल सिंह, प्रशांत सिंह चीकू, शिवेष सिंह बाबू व राजपुर में बलरामपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अंबिकापुर कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष शिवेश सिंह, बलरामपुर कांग्रेस के महामंत्री शशि सिंह, पार्षद पूरनचंद जायसवाल, सुदामा राजवाड़े मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply