Breaking News

नई दिल्ली@स΄सद मे΄ म΄त्री नितिन गडकरी ने बताया देश का रोडमैप

Share


नई दिल्ली, 22 मार्च 2022।
लोकसभा मे΄ सडक़ परिवहन और राज्यमार्ग म΄त्रालय की अनुदान मा΄गो΄ पर चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने लोकसभा मे΄ दावा किया कि 2024 समाप्त होने से पहले देश का रोड इ΄फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा.
सडक़ परिवहन और राजमार्ग म΄त्री नितिन गडकरी ने लोकसभा मे΄ कहा कि जॉन कैनैडी का कहा गया एक वाय मै΄ हर समय ध्यान मे΄ रखता हू΄. उन्हो΄ने कहा था कि अमेरिका इसलिए अच्छा नही΄ है यो΄कि वो अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है यो΄कि उसकी सडक़े΄ अच्छी है΄.
उन्हो΄ने कहा कि मै΄ इसी बात पर भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने का सुखी, समृद्ध और शक्तिशाली हि΄दुस्तान बनाने का जो स΄कल्प प्रधानम΄त्री मोदी ने किया है, उसके आधार पर मै΄ इस सदन को यह विश्वास दिलाना चाहता हू΄ कि 2024 समाप्त होने से पहले हि΄दुस्तान का रोड इ΄फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा.
उन्हो΄ने कहा इसके कारण रोजगार निर्माण होगा, ग्रोथ बढ़ेगी साथ ही टूरिज़्म भी बढ़ेगा. उन्हो΄ने कहा कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर मे΄ ही 60 हजार करोड़ का काम किया जा रहा है. जोझिला टनल मे΄ इस वक्त एक हजार लोग -8 डिग्री मे΄ अ΄दर जाकर काम कर रहे है΄.
उन्हो΄ने यह भी कहा कि मै΄ अब गरीब लोगो΄ के पैसे से हाइवे बनाना चाहता हू΄. हमारे पास पैसे की कोई कमी नही΄ है. पैसा मार्केट से खड़ा होता है. उन्हो΄ने कहा कि मुझे इनविट (ढ्ढठ्ठ1ढ्ढञ्ज) के लिए आप सबका सहयोग चाहिए. ढ्ढठ्ठद्घह्म्ड्डह्यह्लह्म्ह्वष्ह्लह्वह्म्द्ग ढ्ढठ्ठ1द्गह्यह्लद्वद्गठ्ठह्ल ञ्जह्म्ह्वह्यह्ल (ढ्ढठ्ठ1ढ्ढञ्ज) मॉडल मे΄ 1000 करोड़ रुपए का प्रॉजेट होगा. इसमे΄ हम सभी गरीब लोगो΄ से बोले΄गे कि हृ॥ढ्ढ(हृड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य ॥द्बद्दद्ध2ड्ड4 ढ्ढठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्ग)के बॉन्ड मे΄ पैसा डालो, इनमे΄ कम सम कम 7 प्रतिशत रिटर्न मै΄ दू΄गा. बै΄क मे΄ कहा΄ एफडी मे΄ रिटर्न मिलता है. इस देश के गरीब लोगो΄ का पैसा रोड बनाने के लिए लेना चाहिए. यह हमारा प्रयास है अभी सेबी से एप्रूवल नही΄ मिला है. अगर सेबी एप्रूवल दे देगी तो हि΄दुस्तान के गरीब लोगो΄ के पैसे से यहा΄ की सडक़े΄ बने΄गी और 7 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा. उन्हो΄ने यह भी कहा कि आपका विश्वास और प्रेम ही हमारी ताकत है.


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply