सूरजपुर,22 मार्च 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत के पूर्व सभापति पंकज तिवारी ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वो 27 मार्च से क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जंहा सभी ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन उसका समाधान करेंगे, साथ ही भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम करेंगे, श्री तिवारी ने बताया विधान सभा चुनाव के कुछ ही दिन बाद कोरोना कॉल कि वजह से ग्रामीणों से मुलाकात कम हो सका है, तिवारी ने बताया कि इस दौरे का सीधा मतलब कांग्रेस को मजबूत बनाना एवं प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान में तेजी लाना है साथ ही छ. ग. के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने युवा मितान के माध्यम से युवाओं को जोडऩे का जो कार्य किया है उस कड़ी में और अधिक युवाओं को सदस्य बनाना है,श्री तिवारी ने बताया कि प्रेमनगर में इस समय विकास कार्य बहुत तेज़ गति से हुई है, जिसका सीधा लाभ ग्रामवासियों को मिल रहा है, प्रेमनगर के विधायक एवम् विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह जी ने पूरी क्षमता के साथ विकास को गति दिए हुए हैं, कार्यकर्ता इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करें, तिवारी ने बताया पार्टी में कोई गुटबाजी नही है हम सब कांग्रेस के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, हम सबका ध्येय 2023 में प्रेमनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बना कर भूपेश बघेल जी की सरकार वापस लानी है जो देश की एक मात्र सरकार है जिसने सभी बड़े फैसले किसानों , मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, के पक्ष में लिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …