Share

भगवान श्रीकृष्ण ने असुरो΄ का सर्वनाश कर,प्रेम का भाव सिखाई हमे΄:डीपे΄द्र साहू
धमतरी, 21 मार्च 2022।
न्यू दुर्गा उत्सव एव΄ फाग समिति के तत्वाधान मे΄ एक दिवसीय फाग गायन प्रतियोगिता एव΄ होली मिलन समारोह का आयोजन ग्राम बोड़ऱा मे΄ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपे΄द्र साहू स΄गठन सचिव प्रदेश साहू समाज धमतरी ने किया। इस अवसर पर प्रतिभागी फाग गायन म΄डली छिपली मेघा के द्वारा कृष्ण जन्म, सिवनीकला के द्वारा कृष्ण बाल लीला, चिरपोटी भखारा के द्वारा परशुराम जन्म, बकरी नारी के द्वारा नरसि΄ग अवतार एव΄ पाररास बालोद फाग परिवार के द्वारा फागुन गीत लोक नृत्य का म΄चन किया गया। इस अवसर पर डीपे΄द्र साहू ने कार्यक्रम मे΄ फाग गायन एव΄ कथा को सुनकर कहा΄ की समय समय के साथ अब इस आधुनिक दुनिया मे΄ लोक कलाकारो΄ के द्वारा हमारे इष्ट देवी देवताओ΄ की कथाओ΄ का वर्णन सजीव चित्रण के साथ कर रहे है΄, जो अत्यधिक हमे΄ आकर्षित करते है΄, हमे΄ समस्त कथाओ΄ को श्रवण करना चाहिए और ऐसे आयोजक समिति एव΄ समस्त ग्राम वासियो΄ के द्वारा किया जाना बहुत ही प्रश΄सनीय कार्य है। उन्हो΄ने आगे कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इस धरती पर विभिन्न असुरो΄ का सर्वनाश किए एव΄ प्रेम का भाव मानव समाज पर जागृत किए। पूर्व जिला प΄चायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने आयोजक समिति की तारीफ करते हुए कहा΄ की जहा΄ पर एकता होती है वही इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते है΄, और वह सफल होता है, सफल आयोजन के लिए समिति एव΄ ग्राम वासियो΄ को बधाई दिए। शहर म΄डल अध्यक्ष विजय साहू ने समस्त क्षेत्रवासियो΄ को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे सनातन स΄स्कृति पर΄परा को हम सब को धारण करना चाहिए।
इस अवसर पर सा΄सद प्रतिनिधि उमेश साहू, शिवदा उपाध्याय, भगत यादव, हिम्मत लाल साहू, देवीलाल भट्ट, चिरौ΄जी साहू, भेश कुमार साहू, हिरे΄द्र साहू, रामाधार सेन, रतिराम यादव, स΄तोष सेन, पन्नालाल साहू पुरुषोाम लाल धु्रव, रामसि΄ह साहू, महेश रामपाल, बालमुकु΄द साहू, भूषण साहू, पहलाद ध्रुव, दुकालू निषाद, राधेश्याम निषाद, दशरथ धु्रव, देवनाथ साहू, सरोज साहू, रामचरण तारक सहित बड़ी स΄ख्या मे΄ सदस्य गण एव΄ श्रोतादीर्घा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

धमतरी/कुरुद@ मासूम के साथ अनाचार को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन

Share धमतरी/कुरुद,15 अक्टूबर 2024 (ए)। 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार व …

Leave a Reply