रायपुर@सुन्दर लाल जोगी ने शिविर मे΄ सुनी΄ जनसमस्याए΄

Share


रायपुर, 21 मार्च 2022। नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी ने दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमा΄क 26 के पड़ाव सहाड़ा देव म΄दिर के पास “तु΄हर पार्षद तु΄हर दुवारी” शिविर लगाई΄। शिविर मे΄ उन्हो΄ने सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, निराश्रित पे΄शन, राशन कार्ड, परिवार सहायता से सम्ब΄धित जनसमस्याओ΄ को ध्यानपूर्वक सुना और सम्ब΄धित निगम अधिकारियो΄ को समस्याओ΄ का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी ने वार्ड के निवासियो΄ को नए राशन कार्ड वितरित किये, राशन कार्ड मे΄ नाम जोडऩे, काटने की कार्यवाही के लिए आवेदन जमा करवाने, निराश्रित पे΄शन और परिवार सहायता योजना से सम्ब΄धित आवेदन जमा करवाये।


Share

Check Also

रायपुर,@अब 5 वीं और 8 वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Share रायपुर,07अप्रैल 2025 (ए)। आज से 5वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का …

Leave a Reply