अम्बिकापुर,21 मार्च 2022(घटती-घटना)। लखनपुर नगर के बस स्टैंड में लोगों को स्वरोजगार की मुख्यधारा से जोडऩे एवं नगर पंचायत लखनपुर की आय में वृद्धि के उद्देश्य से 11 दुकाने निर्मित कराई गई थी। जिसे आज तक नगर पंचायत लखनपुर को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है। जिससे दुकानों को नीलामी कर न तो आवंटन हो पा रहा है और नहीं नगर पंचायत को आमदनी हो रही है। उक्त भूमि का नगर पंचायत हो हस्तांतरित करने हेतु भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा नगर मंडल अध्यक्ष लखनपुर दिनेश साहू एवं अध्यक्ष नगर पंचायत लखनपुर सावित्री साहू ने कलेक्टर सरगुजा संजीव झा से मुलाकात कर इस विषय पर अवगत कराते हुए शीघ्र हस्तांतरित करने हेतु निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर सरगुजा ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …