अम्बिकापुर@निगम पेश करेगी 28 लाख 95 हजार घाटे का प्रस्तावित बजट

Share


नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक 8 एजेंडों पर पर किया गया विचार विमर्श एवं चर्चा

अम्बिकापुर,21 मार्च 2022(घटती-घटना)। नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक सोमवार महापौर डॉ अजय तिर्की की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 8 एजेंडों पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। बैठक में वर्ष 2022-23 का प्रस्तावित बजट आय 4 अरब 42 करोड़ 47 लाख 90 हजार एंव व्यय 4 अरब 42 करोड़ 76 लाख 85 हजार का अनुमोदित किया गया है। इस प्रस्तावित बजट के अनुसार निगम 28 लाख 95 हजार घाटे का बजट पेश आगामी सामान्य सभा में पेश करेगी। मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर निगम भवन बनाने के लिए चर्चा हुई, जिसमें सदस्यों ने धुआंधार पार्क में ही नगर निगम भवन बनाने की बात कही। निगम भवन बनने को लेकर स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने पुराना बस स्टैंड में निगम भवन बनाने का सुझाव दिया था जिस पर सदस्यों ने सहमति जताई थी लेकिन आज की बैठक में धुआंधार में ही भवन बनाने की सहमति बनी है।
एमआईसी की बैठक में पानी व सफाई की समस्याओं को लेकर कई वार्डों से लगातार शिकायत आने पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने अधिकारी व कर्मचारियों पर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यों में जो भी अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करते पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में महापौर डॉ अजय तिर्की सहित परिषद के अन्य सदस्यों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि अंबिकापुर शहर में अमृत मिशन के तहत कार्य होने के बाद भी पानी की सप्लाई व नालियों की सफाई नहीं हो पा रहा है।इस पर लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने दोनों ही विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई तो अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि सफाई सुपरवाइजर की लापरवाही व पानी की समस्या तकिया में ग्रेविटी लाइन जो 6 किलोमीटर का है वहां लीकेज होने के कारण परेशानी हो रही है। जल विभाग के अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत काम हो रहा था जिसके चलते सप्लाई ठप था और 6 किलोमीटर का ग्रेविटी पाइप लाइन सिकुड़ गया है जिसके कारण कई जगह लीकेज हैं जिससे पानी सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है।दो मोटर भी लगाया गया है पर सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है।मामले को गंभीरता से लेते हुए शफी अहमद ने कल ही तकिया फिल्टर प्लांट में अधिकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंच निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।बढ़ते लोड के कारण वार्ड में पानी सप्लाई नहीं हो पाने के कारण गौरव पथ रोड में एक नया पानी टंकी बनाए जाने पर सहमति बनी है।
शहर के चारों दिशाओं में मटन मार्केट बनाने का सुझाव
मरीन ड्राइव में एकमात्र मटन मार्केट होने तथा अधिक भीड़ हो जाने के कारण परिषद के सदस्यों ने शहर के चारों दिशाओं में मटन मार्केट बनाने का सुझाव दिया जिस पर महापौर डॉ अजय तिर्की एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने सहमति देते हुए स्थल चयन करने अधिकारियों को निर्देश दिए। स्लॉटर हाउस का शुल्क जो पहले 6 रुपए था उसे बढ़ाकर 25 रुपए किए जाने पर भी सहमति बनी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply