कोरबा@एनटीपीसी कोरबा ने लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन नहीं किया

Share

कोरबा 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा ने लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन ही नहीं किया, बल्कि पानी की खपत मात्रा में कमी भी लायी। इससे 2600 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन ने जल संरक्षण के कई उपाय कर जल संरक्षण भी किया। प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ राज्य के जल संसाधन विभाग से आवंटित जल की मात्रा 93 मिलियन क्यूबिक मीटर को घटाकर 70 मिलियन क्यूबिक मीटर करने कहा है। रविवार को एनटीपीसी कोरबा के कार्यपालक निदेशक बिश्वरूप बसु ने तिलक भवन में में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू हुए। बसु ने बताया कि एनटीपीसी कोरबा ने प्रगति नगर क्षेत्र में 6 एकड़ जमीन दूषित जल उपचार संयंत्र के लिए निगम को आवंटित की जा रही है। दूषित जल उपचार संयंत्र की स्थापना के लिए प्रबंध नगर निगम को 14.17 करोड़ रुपए देगा। प्रबंधन नगर निगम से 20 एमएलडी उपचारित जल भी लेगा। इससे नदी से लिए जा रहे पानी में कमी आएगी। बसु ने बताया कि एनटीपीसी कोरबा ने चालू वित्तीय वर्ष का विद्युत उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है। 19 मार्च की स्थिति में 20,554 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर लिया गया था। जबकि वार्षिक लक्ष्य 20,506 मिलियन यूनिट का है। इसी तरह संयंत्र ने प्लांट लोड फैक्टर 92.31 फीसदी दर्ज किया है। पीएलएफ का टारगेट 90.2 फीसदी दिया गया है। बसु ने बताया कि गर्मी के सीजन में बिजली की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसे देखते हुए संयंत्र के मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया गया है। हमारी प्राथमिकता इकाइयों के रखरखाव की है। ताकि बिजली की आपूर्ति सुचारू रहे और इसकी लागत भी कम हो। एनटीपीसी कोरबा के कार्यपालक निदेशक ने कहा कि कोरबा संयंत्र 40 साल पुराना है। इसके बावजूद संयंत्र देश में 11 माह तक एक नंबर पर रहा, लेकिन वर्तमान में स्थिति दूसरे स्थान की है। प्लांट लोड फैक्टर 93.42 प्रतिशत तक जा सकता है। एनटीपीसी कोरबा सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराता है। संयंत्र का ग्रीड लॉस एक फीसदी है। बसु ने बताया कि राख की उपयोगिता का प्रतिशत 55 से 60 फीसदी के बीच है। एनएचआई द्वारा निजी संयंत्रों से राख ली जा रही है। राज्य की कुछ सडक़ों में राख की खपत होगी। एसईसीएल मानिकपुर में खदान भराव में राख का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन एसईसीएल द्वारा डोजर इत्यादि भारी मशीनें उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इसमें बाधा आ रही है। बसु ने सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply