जनकपुर@कोरिया जिला के रमदहा जलप्रपात में डूबने से हुई

Share

– ईस्नु प्रसाद यादव-

  • जनकपुर19 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला के तहसील भरतपुर अन्तर्गत थाना कोटाडोल क्षेत्र मामला है ग्राम बेनीपुर रमदहा जलप्रपात में डूबने से हुई तीन युवाओं की मौत, सुरक्षा इंतजाम ना होने के कारण हर वर्ष हो रही घटनाएं……
    रमदहा जलप्रपात मैं आज मध्य प्रदेश के मानपुर से पिकनिक मनाने के लिए आए हुए तीन व्यक्ति रमदहा जलप्रपात मे नहाते वक्त डूब गए जिनकी डूबने से मृत्यु हो गई। वही खबर लिखे जाने तक दो युवकों के शव को रमदहा जलप्रपात से निकाल लिया गया है वही एक व्यक्ति का शव अभी नहीं निकला है जिसके लिए जिला से गोताखोर की टीम रवाना हो चुकी है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 युवकों का समूह जो मध्य प्रदेश के मानपुर से पिकनिक मनाने के लिए जनकपुर स्थित रमदहा जलप्रपात पहुंचे थे। जहां नहाते वक्त ये तीन युवक पानी में डूब गए। जिन्हें कांटा की मदद से इन दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।जिनका नाम विमल गुप्ता पिता तुलसी दास गुप्ता उम्र 25 वर्ष और राम किशोर पटेल उम्र 22 वर्ष के शव को पानी से बाहर निकाला जा चुका है। वही दीपक कुमार गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता केशव को अभी पानी से नहीं निकाला गया है। यह घटना आज दोपहर लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है।जिसके बाद रमदहा जलप्रपात मैं उपस्थित व्यक्त के द्वारा कोटाडोल थाने को सूचना दी गई, जहां कोटाडोल पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।जिसके लिए कोरिया जिले से गोताखोर की टीम रमदहा जलप्रपात के लिए रवाना कर दी जा चुकी है। सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी अरुण कुमार सोनकर ने शव वाहन जलप्रपात रमदहा मे तत्काल भेजा गया दो युवक का शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में पीएम के लिए भेजा गया है

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply