बैकु΄ठपुर@रेणुका सिंह ने नवीन जिला के विवाद को शांत कराने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Share

बैकु΄ठपुर 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री जी अगर 4 नवीन जिले की घोषणा करते हैं, तो जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह 10००00 दीए जलाकर मुख्यमंत्री की उतारेगी आरती।
कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त 2021 को कोरिया जिले से मनेन्द्रगढ़ नए जिला की घोषणा से बहुप्रतीक्ष मांग को पूरा किया गया, इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूं, साथ ही साथ इस बात के लिए भी आप का ध्यान आकर्षित कर आना चाहूंगी कि जिला के विभजन के साथ ही कोरिया जिले का शांत वातावरण अशांत हो गया है, आज बैकुंठपुर अलग धरने पर बैठा है, चिरमिरी अलग धरने पर बैठा है, कोई आभार रैली लेकर आपके पास जा रहा है, तो कोई मुख्यालय बनाने के लिए 10 दिन की पदयात्रा कर रहा है, जिले में कांग्रेस का दुश्मन कांग्रेसी दिखाई दे रहे है सब आपस में जिला मुख्यालय बनाने हेतु लड़ाई लड़ रहे हैं, चिरमिरी में जिला मुख्यालय, मनेन्द्रगढ़ में जिला मुख्यालय, भरतपुर में जिला मुख्यालय, ऐसे में जिला मुख्यालय कैसे बनेगा यह समझ के परे है, शहर को जोड़ने लायक सड़क नहीं मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही, इधर जिला मुख्यालय का विभाजन है विवस्पद हो चुका है आपसी लड़ाई के बीच रास्ता निकालकर निम्न सुझाव निकल क्षेत्र की जनता को शांत करने की जरूरत है श्रीमती सिंह ने कहा कि मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खंडग़वा, भरतपुर इन सभी क्षेत्रों में अशांत का वातावरण है जिसे शांत करने की आवश्यकता है इस के लिए चारो को जिला बनादे, यदि मांगो व सुझाव को आपके द्वारा पूर्ण कर लिया जाता है तो मैं आपके इस क्षेत्र में आने पर एक लाख दिए से आरती उतारूंगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply