बलरामपुर@संगीता खलखो बनी राज्य स्तर पर सबसे अधिक लेनदेन करने वाली बैंक सखी

Share


कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में श्रीमती खलखो को किया सम्मानित


बलरामपुर 17 मार्च 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बलरामपुर के तातापानी में बैंक सखी के रूप में कार्यरत श्रीमती संगीता खालखो को कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से अब तक 1 करोड़ 36 लाख रूपये का लेनदेन करने पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती संगीता खलखो नवम्बर 2019 से ग्राम पंचायत तातापानी में बैंक सखी के रूप में घर पहुंच सेवा दे रही हैं। उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र से अब तक 1 करोड़ 36 लाख रुपये का लेनदेन किया है, जो की राज्य स्तर पर सबसे अधिक लेन-देन करने वाली बैंक सखी बन गई हैं। इस हेतु विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2022 को श्रीमती संगीता खलखो को ग्राहक सेवा केन्द्र के राज्य स्तरीय कार्यालय रायपुर मे आयोजित स्मरण समारोह में सम्मानित किया गया है। श्रीमती संगीता खलखो ने बताया की उनकी पहचान अब गांव में बीसी दीदी से होती है, श्रीमती खलखो ने ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से अब तक 513 बचत खाता खोल चुकी हैं तथा उन्हें समय-समय पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ रही है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने श्रीमती संगीता खलखो की कार्यकुशलता को देखते हुए जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस को निर्देशित किया है कि श्रीमती खलखो को लोकसेवा केन्द्र के संचालन हेतु समस्त आईडी देकर ग्राम तातापानी में लोक सेवा केन्द्र प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply