अम्बिकापुर@भाजपा के आह्वान पर फिल्म द कश्मीर फाईल्स देखने उमड़ड़ा जन सैलाब

Share

अम्बिकापुर,17 मार्च 2022 (घटती-घटना)। 90 के दशक में कश्मीर पंडित एवं हिन्दुओं पर हुये क्रुरता एवं उनके साथ हुये नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाईल्स को देखने भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिला भाजपा सरगुजा के सौजन्य से 16 मार्च को बसंत मल्टीपलेक्स में शाम 6 बजे से इस फिल्म को देखा जाना नियत किया गया था।
फिल्म देखने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कश्मीरी हिन्दु और पंडितों के साथ अमानवीय अत्याचार, उनकी हत्या और पलायन पर बनी इस फिल्म से सच्चाई खुलकर लोगों के सामने आ गया है, ऐसे अमानवीय कृत्य को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार एवं वामपंथी विचार वाले नेताओं ने दबाने की पुरी कोशिश की, आज कई जगहों पर कांग्रेस द्वारा इस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि जनजागरूता एवं समाज हित के मद्देनजर भाजपा शासित एवं समर्थित कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्सफ्री कर दिया गया है परन्तु छ0ग0 सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है, सरकार को चाहिए कि जनहित में तत्काल इस फिल्म को करमुक्त करे।
फिल्म देखने वालों में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, आलोके दुबे, राजकुमार बंसल, अभिषेक शर्मा, मनोज गुप्ता, रूपेश दुबे, संतोष दास, विजय व्यापारी, सर्वेस तिवारी, रामप्रवेश पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, रविन्द्र तिवारी, दीपक सिंह तोमर, नकुल सोनकर, छोटू थामस, मनोज सोनी, संजू वर्मा, शानू कश्यप, संजय त्रिपाठी, दिवस दुबे, जिला मंडल बूथ मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, सीए एवं टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य, अधिवक्ता गण, पत्रकार , डॉक्टर, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य सहित नगर के सैकड़ों लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply