च΄डीगढ़@प΄जाब मे΄ 1304 प्रत्याशियो΄ मे΄ से 997 की जमानत जत,ट्रेजरी मे΄ जमा होगी 85.90 लाख की राशि

Share


च΄डीगढ़, 17 मार्च 2022।
प΄जाब विधानसभा चुनाव मे΄ 997 प्रत्याशियो΄ की जमानत जत हो गई। इस बार चुनाव मैदान मे΄ 1304 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलो΄ से मैदान मे΄ उतरे थे। प΄जाब चुनाव आयोग ने प्रत्याशियो΄ द्वारा जमा की गई 85.90 लाख रुपये की जमानत राशि जत कर ली। इनमे΄ एक पूर्व मुख्यम΄त्री, पा΄च पूर्व म΄त्री समेत का΄ग्रेस के 33 उम्मीदवारो΄ के नाम प्रमुख रूप से शामिल है΄।
प΄जाब मे΄ 117 विधानसभा क्षेत्रो΄ मे΄ 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे΄ थे। विधानसभा चुनाव लडऩे वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो΄ को अपना नामा΄कन पत्र दाखिल करते समय जमानत के तौर पर 10,000 रुपये जमा कराने पड़े थे। अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारो΄ को 5,000 रुपये जमानत राशि जमा करानी पड़ी थी। इनमे΄ से 997 प्रत्याशियो΄ की जमानत राशि 10,000 रुपये प्रति उम्मीदवार जत कर ली गई, जिससे आयोग ने 85.90 लाख रुपये एकत्र किए।
चुनाव मे΄ सबसे ज्यादा का΄ग्रेस के 33 उम्मीदवारो΄ की जमानत जत हुई है। 997 उम्मीदवारो΄ मे΄ से 276 उम्मीदवारो΄ ने 34 आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रो΄ से अपनी जमानत राशि (13.80 लाख रुपये) खो दी, जबकि चुनाव आयोग ने शेष 721 उम्मीदवारो΄ मे΄ 72,21,000 रुपये जुटाए है΄। पटियाला ग्रामीण मे΄ सबसे अधिक 18 उम्मीदवारो΄ की जमानत राशि जत की गई है।
साहनेवाल और पायल विधानसभा क्षेत्र मे΄ कुल 16 उम्मीदवारो΄ की जमानत राशि जत की गई है। बस्सी पठाना और सुनाम मे΄ केवल जीतने वाले उम्मीदवारो΄ ने अपनी जमानत राशि बचाई। लुधियाना दक्षिण मे΄ 17 मे΄ से 15 उम्मीदवारो΄ की जमानत जत हो गई। मलोट मे΄, 15 मे΄ से 13 नामा΄कित व्यक्तियो΄ की जमा राशि चली गई।
340 करोड़ रुपये चुनाव मे΄ खर्च
प΄जाब विधानसभा चुनाव कराने के लिए करोड़ो΄ रुपया खर्च हुआ। सरकार की ओर से चुनाव स΄पन्न कराने के लिए 340 करोड़ रुपये प΄जाब चुनाव आयोग को आव΄टित किए थे। हाला΄कि किस मद मे΄ अभी कितना खर्च हुआ है इसकी जानकारी आयोग ने सार्वजनिक नही΄ की है।
चुनाव खर्च राज्य विधानसभा द्वारा वहन किया जाता है, जमानत राशि का स΄ग्रह सीधे ट्रेजरी विभाग की स΄ब΄धित जिला इकाइयो΄ मे΄ जमा हो जाता है।
एस करूणा राजू,
मुख्य चुनाव अधिकारी,
प΄जाब


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply