Share

10 मामलो΄ मे΄ फरार आरोपियो΄ का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम,एसपी ने जारी किया आदेश
कोरबा।
ल΄बे समय से लम्बित मामलो΄ के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है. ल΄बित दस मामलो΄ मे΄ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आरोपी मनीष राठौर की गिरफ्तारी सहित अन्य 10 मामलो΄ मे΄ फरार आरोपियो΄ का पता बताने वाले को 5 और 10 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है.
जिन मामलो΄ मे΄ फरार आरोपियो΄ की जानकारीदेने पर ईनाम मिलेगा, उनमे΄ धारा 302 भादवि के तहत थाना उरगा मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 317/2020, थाना कोतवाली मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 819/2021, थाना उरगा मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 25/2021, थाना कोतवाली मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 775/2021, थाना बा΄गो मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 204/2021, थाना पाली मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 261/2021, थाना दीपका मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 17/2022, थाना कोतवाली मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 495/2020, थाना उरगा मे΄ प΄जीबद्ध अपराध क्र- 21/2022 के फरार आरोपी का पता बताने वालो΄ को 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. वही΄ थाना कोतवाली मे΄ धारा 384, 388 भादवि के तहत प΄जीबद्ध अपराध क्र- 203/2022 मे΄ आरोपी मनीष राठौर का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की गई है.
छाीसगढ़ मे΄ दो काले हिरणो΄ की मौत
बलौदाबाजार, 16 मार्च 2022।
छाीसगढ़ मे΄ दो काले हिरणो΄ की मौत हो गई। इनमे΄ से एक की मौत कुो के हमले से हुआ है। एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से होने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार दो हिरणो΄ की मौत का मामला बारनवापारा अभ्यारण्य का है। बताया जा रहा है कि एक हिरण को कुो ने बुरी तरह से नोच खाया था, ग΄भीर रूप से घायल हिरण की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य हिरण की मौत डिहाड्रेशन से हो गई।
इधर एक साथ दो काले हिरणो΄ की मौत से वन विभाग कई बड़े सवाल उठ रहे है। वही΄ अभी तक इस मामले मे΄ वरिष्ठ अफसरो΄ के बयान सामने नही΄ आए है΄।
गाली-गलौज कर मारपीट
महासमु΄द, 16 मार्च 2022।
रविवार रात तीन युवको΄ ने मिलकर दो की पिटाई कर दी। तरूण मारक΄डे पिता धरम दास (17) ने पुलिस को बताया कि वह कलेटेरोट कालोनी मे΄ रहता है और कक्षा 11वी΄ का छात्र है। रविवार रात वह अपने दोस्त तन्मय रामटेके व आरोम मिश्रा के साथ खाना खाकर स्कूटी से वापस घर आ रहा था। बीटीआई रोड मे΄ वन विभाग के पास मय΄क शर्मा, निखिल च΄द्राकर, मोनिस ध्रुव ने उनके और उनके दोस्तो΄ के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियो΄ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म कर जा΄च मे΄ लिया है।
अ΄ग्रेजी और देशी शराब बरामद
महासमु΄द, 16 मार्च 2022।
रविवार को बेमचा इ΄दिरा कालोनी मे΄ ओमप्रकाश निषाद के कजे से 34 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.120 लीटर जत की गई। एक अन्य मामले मे΄ तुमगा΄व थाना क्षेत्र मे΄ रविवार को मुखबिर की सूचना पर अछोला नदी पुल के पास वार्ड दो धौराभा΄ठा निवासी देवचरण माण्डले के कजे से 18 पौवा अ΄ग्रेजी गोवा शराब और बिक्री रकम 500 रूपये जत किया गया।
10 लीटर महुआ शराब जत
महासमु΄द, 16 मार्च 2022।
घर के सामने शराब बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कजे से 10 लीटर महुआ शराब जत किया गया है। घटना 13 मार्च रात सवा 9 बजे की बताई जा रही है। जत शराब की कीमत 2 हजार रुपए आ΄की गई है। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जलपुर निवासी बरतराम बरिहा पिता सुखीलाल (28) अपने घर के सामने अवैध रूप महुआ शराब बेचने के लिए खड़ा था। सूचना पर पुलिस ने घेराब΄दी करते हुए पकड़ा।
दलदली रोड से शराब दुकान हटाए΄ अन्यथा आ΄दोलन
महासमु΄द, 16 मार्च 2022।
महिला बाल विकास सभापति माधवी महेन्द्र सिका के नेतृत्व मे΄ वार्ड 9 दलदली रोड स्थिति शराब दुकान हटाने की मा΄ग को लेकर ज्ञापन सौ΄पा गया। कलेटर निलेशकुमार क्षीरसागर की अनुपस्थिति मे΄ अपर कलेटर कोसरिया को ज्ञापन सौ΄पकर वार्ड 9 की शराब दुकान को हटाने की मा΄ग की। सिका ने कहा कि 30 मार्च तक शराब दुकान न हटाए जाने पर जिले के पार्षद एव΄ वार्डवासियो΄ द्वारा धरना दिया जाएगा। इस दौरान पार्षद देवीच΄द राठी, महेन्द्र जैन, रि΄कू चन्द्राकर, मीना वर्मा, हाफिज कुरैशी, म΄गेश टा΄कसाले, पवन पटेल, बड़े मुन्ना देवार, लता यादव, कमला बरिहा आदि उपस्थित रहे।
गौठान बना असामाजिक तत्वो΄ का डेरा
महासमु΄द, 16 मार्च 2022।
ग्राम प΄चायत खैरा का गौठान इन दिनो΄ असामाजिक तत्वो΄ का अड्डा बन गया है। विगत दिनो΄ आ΄गनबाड़ी भवन का ताला तोडक़र सीमे΄ट बोरी तथा बोर के पैनल को उखाडक़र अज्ञात लोगो΄ ने चोरी कर ली। साथ ही शासकीय कायोर्΄ मे΄ मद की राशि लिखने का शिलान्यास पत्थर को भी तोड़ दिया। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली मे΄ की गई है। सरप΄च नीलम रेवा कोसरे ने बताया कि गौठान तथा नाली निर्माण का सूचना पटल 4-5 बार बनाया गया, लेकिन हर बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे तोड़ दिया जाता है।


Share

Check Also

कोरबा@ बालको ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share -संवाददाता-कोरबा,24 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने …

Leave a Reply