Breaking News

इंदौर @ बाबू के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम का छापा मिले 19 लाख नगदी सहित 10 करोड़ की संपत्ति

Share


इंदौर ,30 सितंबर 2021 ( ए )। इंदौर के इंदौर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के एक बाबू के घर में 2000 और 500 के नोटों की कई गड्डियां मिलीं। 10 करोड़ की संपत्ति के इस बाबू के यहां आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने 19 लाख की नकदी जप्त की है। यही नहीं 50000 की तनख्वाह वाले बाबू के तीन घर, एक दुकान व फार्म भी मिले हैं। ईओडब्ल्यू द्वारा बाबू के यहां छापे की कार्रवाई अभी जारी है। देवास में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में जनवरी 21 में शिकायत मिली थी। इसकी जांच के बाद गुरुवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके देवास और इंदौर स्थिति ठिकानों पर छापे मारे। उसके इंदौर स्थित पॉश इलाके के आशीष नगर में तीन मंजिला मकान में निवास है जहां उसने लॉकर बनवा रखे हैं। छापे के दौरान ईओडब्ल्यू को उसके घर से 19 लाख रुपए मिले। छापे में इसके अलावा कल्पना लोक कॉलोनी में फ्लेट, पॉश इलाके के जोडियक काम्पलेक्स में 1100 वर्गफुट में बड़ी दुकान मिली है। ओमेगा सिटी के पास उसका साढ़े छह हजार वर्गफुट का फार्म हाउस के दस्तावेज भी छापे में मिले हैं। इसके साथ ही सोने-चांदी के जेवरात व बैंक खाते भी मिले हैं।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply