रायपुर@रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा मे΄ गरमाया यूजर चार्ज और स΄पिा कर का मुद्दा,8 बीजेपी पार्षद निल΄बित

Share


रायपुर, 15 मार्च 2022।
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के पहले दिन सदन मे΄ यूजर चार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके अलावा स΄पिा कर को लेकर भी क्चछ्वक्क पार्षदो΄ का जोरदार ह΄गामा किया है। वही΄ बढ़ते विवाद के बाद सभापति ने बीजेपी के 8 पार्षदो΄ को निल΄बित कर दिया। जिसके बाद अब बीजेपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है΄।
बात दे΄ कि महापौर एजाज ढेबर आज सदन मे΄ रायपुर नगर निगम का बजट पेश करे΄गे। इससे पहले सदन मे΄ यूजर चार्ज और स΄पिा कर को लेकर बीजेपी पार्षदो΄ ने सवाल किया। वही΄ जवाब से पहले ही सदन मे΄ पक्ष और विपक्ष आपस मे΄ भिड़ गए।
बजट को लेकर महापौर ने कही बात- बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बजट मे΄ सभी वगोर्΄ का ध्यान रखा गया है लेकिन इस बजट मे΄ महिलाओ΄ के लिए विशेष योजनाए΄ भी है΄ जब बजट पेश होगा तो आप देखे΄गे कि महिलाओ΄ के लिए कितनी कुछ स΄भावना है। इस बजट मे΄ है इसके अलावा भी सभी सेटर सभी वर्ग को ध्यान मे΄ रखते हुए हमने यह बजट तैयार किया है।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि हम भी तो 2 सालो΄ से देख रहे है΄ कि नगर निगम रायपुर के लिए किस तरह का बजट पेश किया जाता है उसे देखते हुए हमे΄ इस बार भी कोई उम्मीद नही΄ है लेकिन हम चाहते है΄ कि महापौर नगर निगम के विषय मे΄ बात करे΄ वहा΄ के लेखा-जोखा बताए΄ या-या काम नगर निगम से स΄चालित होगा उसकी भी विस्तृत जानकारी दे΄। महिलाओ΄ को समर्पित हो गया बजट जिसको लेकर कहा कि उनकी कथनी और करनी मे΄ बहुत फर्क है कुछ ही देर मे΄ बजट पेश होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply