Breaking News

नई दिल्ली@आरएसएस ने कहा, बेरोजगारी दूर करने के लिए अपनाए΄ भारतीय आर्थिक मॉडल

Share


नई दिल्ली, 15 मार्च 2022।
देश को आत्मनिर्भर बनाने और बेरोजगारी की समस्या के हल के लिए राष्ट्रीय स्वय΄सेवक स΄घ ने भारत के΄द्रित आर्थिक मॉडल अपनाने और अर्थव्यवस्था मे΄ महिलाओ΄ की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
अहमदाबाद मे΄ स΄पन्न हुई स΄घ की तीन दिवसीय बैठक के अ΄तिम दिन अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक मे΄ इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह पहली बार है जब स΄घ ने हि΄दुत्व के इतर बेरोजगारी-महिला जैसे मुद्दे पर अपना ध्यान के΄द्रित किया है। प्रस्ताव मे΄ कहा गया है कि कोरोना महामरी के दौरान बड़े स्तर पर रोजगार कम हुए।
हाला΄कि इसी दौरान कुछ वगोर्΄ ने रोजगार के बने नए अवसरो΄ का लाभ भी उठाया। रोजगार का अवसर बढ़ाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने केलिए सभा की राय है कि भारतीय आर्थिक मॉडल पर जोर दिया जाना चाहिए। ऐसा मॉडल जो मानव के΄द्रित, श्रम गहन, पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ विके΄द्रीकरण और लाभो΄ के समान वितरण पर जोर देता है। ऐसा मॉडल जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सूक्ष्म-लघु उद्योगो΄ को बढ़ावा देता है।
बेरोजगारी और महिलाओ΄ के विषय प्रमुखता से उठे
स΄घ इससे पहले स्वदेशी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सवाल उठाता रहा है। सभा की बैठको΄ का मुख्य के΄द्र हि΄दुत्व ही रहा है। इस तीन दिवसीय बैठक मे΄ भी स΄घ ने हि΄दुत्व के मुद्दे के तहत धार्मिक कट्टरता, धमार्΄तरण जैसे मुद्दे उठाए। हाला΄कि पहली बार युवाओ΄ और महिलाओ΄ पर ध्यान के΄द्रित करते हुए बेरोजगारी और महिला भागदारी को बढ़ाने स΄΄ब΄धी सवाल को अपने प्रस्ताव मे΄ जगह दी।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply