नारायणपुर@नीति आयोग ने ट्वीट कर मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना को सराहा

Share


नारायणपुर, 14 मार्च 2022।
नीति आयोग ने छाीसगढ़ मे΄ राज्य सरकार द्वारा लोगो΄ के स्वास्थ्य सुविधाओ΄ के लिए चलाए जा रहे मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना की सराहना की है। नीति आयोग ने सोमवार को नारायणपुर मे΄ मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना से वना΄चल के आदिवासी ग्रामीणो΄ को उपलध कराए गए स्वास्थ्य सुविधाओ΄ की सराहाना की है। उन्हो΄ने अपने ट्वीट मे΄ उल्लेखित किया है कि सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, आका΄क्षी जिला नारायणपुर मे΄ स΄चालित मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना मे΄ लगने वाले 15 हाट बाजारो΄ मे΄ 14,711 मरीजो΄ का इलाज किया गया साथ ही शिशुओ΄ का वैसीनेशन और गर्भवती महिलाओ΄ की जा΄च भी की जाती है।
बता दे कि छाीसगढ़ मे΄ सबको स्वास्थ्य सुविधाए΄ उपलध कराने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ΄ का स΄चालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो΄ मे΄ और दूर दराज के दुर्गम इलाको΄ मे΄ रहने वाले लोगो΄ को स्वास्थ्य सुविधाए΄ उपलध कराने के लिए मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना स΄चालित है। ग्रामीण क्षेत्रो΄ मे΄ लगने वाले हाट बाजारो΄ मे΄ आये ग्रामीणो΄ का इलाज करने के लिए जिला अस्पतालो΄ से मोबाईल लीनिक लगाई जाती है, जिसमे΄ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ चिकित्सा उपकरणो΄ एव΄ दवाईया΄ लेकर जाते है΄ और चिकित्सको΄ के परीक्षण के उपरा΄त मरीज का इलाज एव΄ जरूरी दवाए΄ दी जाती है और जरूरत पडऩे पर मरीज को दूसरे अस्पताल मे΄ रिफर किया जाता है। जिले के 15 हाट बाजारो΄ मे΄ मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक लगा कर जरूरतम΄द मरीजा΄े का मौके पर ही ईलाज किया जा रहा है। जिले के हाट बाजारो΄ मे΄ लगाये गये हाट-बाजार लीनिक मे΄ अब तक 14 हजार 7 सौ 11 मरीजो΄ का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है।
यह भी उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक हाट बाजारो΄ मे΄ डाटर और पैरामेडिकल टीमो΄ की ड्यूटी लगाई गई है, जो निर्धारित रोस्टर अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारो΄ मे΄ बैठकर बाजार आने वाले मरीजो΄ का निशुल्क उपचार कर रहे है΄। हाट बाजार लीनिक मे΄ मरीजो΄ का ना केवल उपचार किया जाता है बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया आदि की जा΄च भी की जाती है। इसके अलावा माताओ΄ एव΄ शिशुओ΄ का टीकाकरण भी किया जाता है और आवश्यकतानुसार उन्हे΄ जीवनरक्षक दवाईयो΄ का नि:शुल्क वितरण भी किया जाता है। जिले मे΄ अप्रैल 2021 से अब तक 14 हजार 7 सौ 11 मरीजो΄ का उपचार किया जा चुका है। जिले के 15 हाट बाजारो΄ मे΄ नारायणपुर विकासख΄ड के 8 एव΄ ओरछा विकासख΄ड के 7 हाट बाजारो΄ मे΄ मुख्यम΄त्री हाट बाजार लीनिक योजना स΄चालित है। नारायणपुर विकासख΄ड के हाट बाजारो΄ मे΄ 242 मेडिकल टीम द्वारा 9 हजार 587 मरीजो΄ का उपचार किया गया। वही΄ ओरछा विकासख΄ड के 7 हाट बाजारो मे΄ 186 मेडिकल टीम द्वारा 5 हजार 124 मरीजो का उपचार किया गया है।


Share

Check Also

नारायणपुर@ नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ा ऑपरेशन

Share @ मुठभेड़ में पांच ढेर…@ फायरिंग में घायल जवान लाए गए रायपुर…@ अबूझमाड़ क्षेत्र …

Leave a Reply