Breaking News

अम्बिकापुर@11 शिक्षक एवं कर्मचारी अनुपस्थित

Share

अम्बिकापुर,14 मार्च 2022 (घटती-घटना)। निरीक्षण के दौरान शाहा स्कूल खोपा विकास खण्ड मैयाधन के निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक द्वारा कक्षा नवमी में बच्चों को अध्यापन कार्य कराया एवं बच्चों से विषयवार मौखिक चर्चा कर पढाई से संबंधित चर्चा की गई स्कूल निरीक्षण के दौरान संस्था के व्याख्याता एलबी वीरसिंह आडिल्य, हरीलाल एक्का व्याख्याता एलवी गीता सारधी सहायक शिक्षक एलबी अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही संयुक्त संचालक द्वारा कक्षावार बच्चों की परीक्षा एवं जीवन में सफलता प्राप्त के उपाय के संबंध में चर्चा करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।निरीक्षण के दौरान हामा विद्यालय करवा में जब दल पहुंचा तो 12:30 बज चुका था परंतु स्कूल में प्रार्थना तक नहीं करवाया गया था. स्वयं संचालक महोदय ने बच्चों का प्रार्थना करने हेतु उपस्थित करवाया और प्रार्थना करवाई गई। इस विद्यालय में कर्मचारियों की संख्या 31 है. जिसमें 03 शिक्षक अकास्मिक अवकास पर मिले वहीं 11 शिक्षक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इनमें व्याख्याता एल0बी0गण कुमारी विनीता कुजूर अनुनिमा किण्डो जान एडविन फेरकेट्टा, रचना पाण्डे कुमारी प्रतिमा कुशवाहा, अमिता श्रीवास्तव, जगरनाथ प्रसाद, गीता प्रजापति व्यायाम शिक्षक कुमारी समीरा केरकेट्टा, सहायक ग्रेड-3 रामलाल रवि अगर साय मृत्य तथा लम्बे समय से अनुपस्थित श्री अंकुश कुमार एक्का नृत्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। यहां पर संयुक्त संचालक द्वारा बच्चों को पढ़ाई और उसके सफलता का मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त किया गया तथा अभिभावक से सम्पर्क कर तत्काल उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये स्कूल में गुणवत्ताविहीन पढाई पर प्रभारी प्रचार्य को समझाईस दी गई तथा विद्यालय में प्रशासनिक कसावट न रखने एवं छात्रों के कम उपस्थिति के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक द्वारा शिक्षकों से छात्रों के प्रति मित्रवत व्यवहार करते हुए उनके बहुमुखि विकास पर जोर देने के निर्देश दिये गये है। सभी शिक्षकों को विद्यालय में समय से उपस्थित हो अपने कर्तव्य का पालन करने की समझाईस दी गई है। अनुपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों और अध्यापन कार्य में गुणवत्ता न पाये जाने पर कारण बताओं सूचना क्षेत्र और अनुशासत्मक कार्यवाही किया जा रहा है।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply