अम्बिकापुर@मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को बैठना पड़ा जमीन पर

Share

अम्बिकापुर,13 मार्च 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले के मैनपाट कार्निवाल महोत्सव में स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के बैठने का मौका नही मिला तो सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि मैनपाट महोत्सव के मेन गेट के सामने जमीन पर ही बैठ गए। दरसअल मैनपाट कार्निवाल महोत्सव का हर साल आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा करवाया जाता है।लेकिन इस बार जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला जहां स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को बैठने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम के मेन गेट के सामने जमीन पर ही बैठ गए। वही सभी कार्यकर्ता जमीन पर बैठने की बात सुनते ही क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तत्काल मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश कि इधर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमें उपेक्षित किया गया है।
रविवार को मैनपाट महोत्सव का आखिरी दिन था। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुबह से ही चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने स्थानीय कांग्रेसी नेता भी पहुंचे थे।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम यहां के लोकल हैं। फिर भी प्रशासन ध्यान ही नहीं देता। उनका आरोप था कि कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह चेहरा देख कर दिया जा रहा है। हम लोगों को कार्यक्रम में बैठने की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। बल्कि बाहर से आए लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और जनपद सदस्य दुदनाथ यादव ने कहा कि हम भी जनता के चुने हुए लोग हैं। जनता हमसे पूछती है कि आप वहां मंच पर क्यों नहीं बैठे थे। हमारे पास जवाब ही नहीं होता है। प्रशासन की लापरवाही के चलते हमारा किसी जगह पर नाम ही नहीं है।
मंत्री अमरजीत भगत ने
कराया शांत
स्थानीय नेताओं के नाराज होने की जानकारी जब मंत्री अमरजीत भगत को लगी तो वह तत्काल कार्यक्रम छोडक़र बाहर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों की बाते सुनी। उन्होंने नाराज नेताओं को समझाइश दी और उन्होंने जमीन से उठाया कर कार्यक्रम में ले गए। वहीं महोत्सव में शामिल होने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि कहीं किसी की उपेक्षा नहीं हुई है। कोई नाराज नहीं है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply