अम्बिकापुर,13 मार्च 2022(घटती-घटना)। आज मुक्तिधाम शंकरघाट अम्बिकापुर में क्षत्रिय समाज सरगुजा संभाग के द्वारा लगाए गये गीजर व पानी की व्यवस्था को सीनियर सिटीजन फोरम (मुक्तिधाम व्यवस्थापक मंडल) को सौपा गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रवि सिंह ने उपस्थित व अनुपस्थित सभी आदरणियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से समाज के द्वारा एक नेक व सराहनीय कार्य आज सम्पन्न हुआ जिनमें देवेश्वर सिंह व रामनिवास की उपस्थिति हमारे लिए गर्व की बात रही जो इस उम्र में भी समय पर आकर हम सभी का हौसला बढ़ाया साथ ही आशा राणा (आंटी) का आभार प्रकट करते हैं जिनकी उपस्थिति से हमे प्रोत्साहन मिला। हमारे वरिष्ठ सदस्य रमेन्द्र सिंह जिन्होंने काम के शुरुआत से सम्पन्न होते तक अपना योगदान बरकरार रखा साथ ही शशिकांत सिंह (छिप्पी) का जिन्होंने सबसे महत्वपूर्ण बिंदु आर्थिक क्षेत्र को मजबूत बनाये रखा। उपरोक्त कार्य और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी क्षत्रिय बंधुओं को बहुत बहुत बधाई एवं आभार प्रकट किया गया। उन्होने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास और भरोसा है कि इस संगठन में सम्मिलित सभी सदस्य समाज के उत्थान में अपना सहयोग देंगे।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह,सत्येंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह,भीम सिंह, विजय सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,संदीप सिंह,अमित सिंग, हनुमान सिंह,सुजीत सिंह, विवेक सिंह, अजित सिंह,सतीश सिंह, अमितानन्द सिंह, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, विनोद सिंह,रामजी सिंह,संजय सिंह, लव सिंह ,सतेंद्र सिंह,संजय कुमार सिंह, ग्रिजेश सिंह,विक्रम सिंह,महेंद्र सिंह,उमेश सिंह, शिनु सिंह,धनेश प्रताप सिंह,रवि प्रताप सिंह उपस्थित हुए।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …