अखिलेश यादव के करहल मे΄ चलेगा बुलडोजर
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
मैनपुरी, 12 मार्च 2022। यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन एशन मोड मे΄ आ गया है। शनिवार को एसडीएम आरएन वर्मा ने दल बल के साथ नगर मे΄ पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नही΄ हटाया गया तो स΄ब΄धितो΄ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने दी चेतावनी
एसडीएम आरएन वर्मा शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे मे΄ पहु΄चे, यहा΄ उन्हो΄ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो΄ को चेतावनी दी कि किसी प्रकार से अतिक्रमण ना किया जाए। अतिक्रमण करने वालो΄ पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हो΄ने कहा कि अतिक्रमण के चलते नगर मे΄ आने वाले लोगो΄ को दिक्कतो΄ का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की स΄भावना बढ़ रही है। होली का त्योहार नजदीक है।
किया जाएगा चालान
एसडीएम ने नगर प΄चायत को भी निर्देश दिए है΄ कि वे नगर प΄चायत कर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए΄। जो लोग नही΄ मान रहे΄ है उनका चालान किया जाए।
24 घ΄टे का दिया समय
उन्हो΄ने अतिक्रमण करने वाले लोगो΄ को 24 घ΄टे के अ΄दर अतिक्रमण हटा लेने के चेतावनी दी। साथ ही कहा कि यदि नही΄ माने तो महाबली के साथ पुलिस अतिक्रमण हटवाने का कार्य करेगी। तब जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्हो΄ने कहा कि हथठेले वाले भी अतिक्रमण न बढ़ाए΄। सडक़ पर हथ ठेले नही΄ लगाए जाए΄गे। जहा΄ सडक़ किनारे जगह खाली रहे वही΄ हथठेले लगाए जाए΄।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …