दुल्हन की भाभी की सडक़ हादसे में मौत अन्य 11 घायल
-नगर संवाददाता-
रामानुजगंज/कुसमी 11मार्च 2022 (घटती घटना)।10 मार्च बुधवार की देर रात को ग्राम माड़ी से शादी समारोह में शामिल होने ग्राम कंचनटोली जा रही वधू पक्ष के लोगों से भरी स्कार्पियो वाहन रास्ते में पलट गई इससे वहां चीख पुकार मच गई घायलों को रात में ही कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहाँ गम्भीर रूप से घायल हुए एक महिला की मौत हो गई जबकी एक कि हालत गम्भीर बनी हुई हैं वही वाहन में सवार 10 अन्य लोग भी घायल हो गए घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई इससे वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया, गुरुवार को कुसमी पुलिस ने मृतका के शव का पीएम कर वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामनगर के माड़ी पारा निवासी एक युवती का ग्राम कंचनटोली निवासी लवकुमार के साथ विवाह के लिए रिश्ता तय हुआ है बुधवार रात को सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अपने सामाजिक परम्परा अनुसार लड़की पक्ष के परिजन बाराती वधू को लेकर लड़का के घर ग्राम कंचनटोली जाने के लिए निकले थे सभी बाराती वाहन आगे निकल गई थी आखरी बची हुई स्कार्पियो वाहन क्रमांक जेएच 01 सीवी 7996 में वधु के परिजन व बराती भी बुधवार के देर रात को कंचनटोली जाने के लिए रवाना हुईं थीं उसमे क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे वाहन गाँव की सीमा को पार करने से पहले ही चालक के लापरवाही से वाहन सड़क को छोड़कर गड्ढे नुमा खेत में पलट गई घटना के बाद वहां मची चीख पुकार के बीच सभी घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहाँ गम्भीर रूप से घायल हुई दुल्हन की रिश्ते की भाभी 40 वर्षीया धनमनिया कुजूर पति दीपक कुजूर की सर में गम्भीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई जबकी सिवाक्षी कुजूर, आसिष कुजूर, संदीप, मनीषा, दुर्गेश, गणेश, मुनेश्वर, प्रमिला, मानती, समेत 11 लोग घायल हो गए, इससे देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई और दोनो पक्षो ने शोक की इस घड़ी में विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गुरुवार को कुसमी पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराने के पश्चात वाहन चालक संदीप के खिलाफ धारा 279,337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। वाहन कुसमी निवासी सुमन पैकरा की बताई जा रही हैं।
Check Also
कुसमी,@खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
Share कुसमी,24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी हाईस्कुल मैदान में 5 नवम्बर से …