बिलासपुर@हाईकोर्ट ने निल΄बित आईपीएस मुकेश गुप्ता को जारी किया नोटिस

Share


बिलासपुर, 11 मार्च 2022।
हाइकोर्ट ने चर्चित मिक्की मेहता हत्याका΄ड मे΄ निल΄बित चल रहे आईपीएस मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगो को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह मे΄ जवाब मा΄गा है΄। मिक्की मेहता की माँ श्यामा मेहता ने मामले मे΄ याचिका दायर की है।
7 सित΄बर 2001 को स΄दिग्ध परिस्थितियो΄ मे΄ मिक्की मेहता की मौत हुई थी। मिक्की की मौत के लिये उनके परिवार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस मे΄ भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कोई प्रभावी कार्यवाही नही होने पर श्यामा मेहता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर के यहा΄ आवेदन लगाया था जो 23 फरवरी 2017 को खारिज हो गया। इसके बाद श्यामा मेहता ने हाईकोर्ट मे΄ याचिका दायर की थी। जस्टिस अरवि΄द सि΄ह च΄देल की बे΄च ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी मुकेश गुप्ता व अन्य को तीन सप्ताह मे΄ जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
स΄वेदनशील कलेटर: राशन दुकान मे΄ बुजुर्ग महिला को तत्काल दिलाया साड़ी और चप्पल
0-कलेटर ने राशन दुकान निरीक्षण के दौरान पेश किया स΄वेदनशीलता का उदाहरण
कोरबा, 11 मार्च 2022।
कलेटर श्रीमती रानू साहू ने स΄वेदनशीलता का एक और उदाहरण पेश किया है। कलेटर श्रीमती साहू ने शासकीय राशन दुकान निरीक्षण के दौरान दुकान मे΄ राशन लेने आई बुजुर्ग महिला को तत्काल साड़ी और चप्पल दिलाने के निर्देश दिए। कलेटर के निर्देश के उपरा΄त बुजुर्ग महिला को तत्काल साड़ी और चप्पल दिलाया गया। कलेटर श्रीमती साहू ने पसान प्रवास के दौरान वापसी मे΄ ग्राम घुमानीडा΄ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्हो΄ने राशन दुकान मे΄ खाद्य सामग्री लेने आए ग्रामीणो΄ से बात की और राशन की गुणवाा तथा समय पर राशन मिलने के बारे मे΄ जानकारी ली। इसी दौरान ग्राम घुमानीडा΄ड की बुजुर्ग महिला श्रीमती बुधनी बाई को मैले कुचैले कपड़े और उनके पैरो΄ को बिना चप्पल के देख कलेटर श्रीमती साहू ने तत्काल बुजुर्ग महिला को साड़ी और चप्पल दिलाने के निर्देश एसडीएम कौशल प्रसाद ते΄दुलकर को दिए। कलेटर के निर्देश उपरा΄त बुजुर्ग महिला को साड़ी और चप्पल दिला दिया गया। इस दौरान जिला प΄चायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन क΄वर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
शासकीय राशन दुकान घुमानीडा΄ड के औचक निरीक्षण के दौरान कलेटर श्रीमती साहू ने ग्रामीणो΄ को वितरण किए जाने वाले चावल, चना, शक्कर, नमक आदि के स्टॉक को भी देखा। उन्हो΄ने खाद्य सामग्री की गुणवाा को परखने के लिए चावल की बोरी मे΄ से चावल निकाल कर अवलोकन भी किया। उन्हो΄ने राशन दुकान तक आने मे΄ असमर्थ बुजुर्ग हितग्राहियो΄ को राशन पहु΄चाने के लिए नॉमिनी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिससे बुजुगोर्΄ को राशन दुकान तक आना नही΄ पड़ेगा और उनके राशन को नॉमिनी के द्वारा उठाव कर हितग्राही बुजुर्ग तक पहु΄चाया जा सकेगा। कलेटर ने इस दौरान राशन दुकान की सीढिय़ो΄ को मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
विषपान कर खुदकुशी
महामसु΄द, 11 मार्च 2022।
ते΄दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम कौ΄सरा मे΄ एक युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जा΄च मे΄ लिया है। आत्महत्या का कारण पता नही΄ चल पाया है। ग्राम कौ΄सरा निवासी अमृता दीवान पिता भोज राम दीवान (22) ने 6 मार्च को जहर सेवन कर लिया था।
युवक ने फा΄सी लगाई
महासमु΄द, 11 मार्च 2022।
ग्राम बोरियाझर निवासी टीकम ध्रुव पिता भुवन लाल (23) ने 8 मार्च को ग्राम खट्टी मे΄ फा΄सी लगाकर आत्महत्या कर लिया। खल्लारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जा΄च मे΄ लिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
आजीवन सहयोग निधि के लिए राशि समर्पित
महासमु΄द, 11 मार्च २०२२। भारतीय जनता पार्टी तुमगा΄व-सिरपुर म΄डल मे΄ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ΄ व समाज के लोगो΄ ने भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के लिए राशि समर्पण किया। प्रदेश स΄गठन के आदेश अनुसार पूरे राज्य मे΄ भाजपा को मजबूत करने के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान चलाया जा रहा है।
हर क्षेत्र मे΄ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही ह΄ै महिलाए΄ : सती
महासमु΄द, 11 मार्च 2022।
कर्मा जागृति महिला म΄च के तत्वावधान मे΄ महिला दिवस कार्यक्रम साहू सदन मे΄ अध्यक्ष सती साहू की अध्यक्षता मे΄ हुआ। म΄च की अध्यक्ष एव΄ स΄युक्त सचिव प्रदेश साहू स΄घ सती साहू ने कहा कि महिला अब अबला नही΄ सबला बन चुकी है΄। अपने अधिकार को समझने लगी है΄। हर क्षेत्र मे΄ अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही ह΄ै। जहा΄ नारी की पूजा होती है, वहा΄ सुख, शान्ति समृद्धि का वास होता है, नारी की सृष्टि सृजन मे΄ भी योगदान है। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हम अपनी बेटियो΄ को इतना पढ़ाई कि अपने पैरो΄ पर खड़ी होकर की जिम्मेदारी बखूबी निभा सके΄। सावित्री साहू, उमा साहू, पुष्पा गजपाल, खेमिन साहू, शैल साहू ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सा΄स्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का स΄चालन मनोरमा साहू एव΄ आभार प्रदर्शन सचिव चन्द्रिका साहू ने किया। कार्यक्रम मे΄ ग΄गा साहू, अनिता साहू, बिमला साहू, पुष्पा साहू, सरोजनी साहू, पद्मिनी साहू, फूलबासन साहू, हेमलता साहू, शीतल साहू, निर्मला साहू, कल्याणी साहू, रमशीला साहू, नोकेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, च΄द्रकला साहू, यामिनी साहू, छमेश्वरी साहू, जितेश्वरी साहू, जमुना साहू का योगदान रहा।


Share

Check Also

बिलासपुर@जाति प्रमाण-पत्र रद्द करने का आदेश निरस्त किया हाईकोर्ट ने

Share बिलासपुर,23 नवम्बर 2024 (ए)। उच्चस्तरीय जाति सत्यापन समिति द्वारा एक मामले में याचिकाकर्ता का …

Leave a Reply