मनेंद्रगढ़@ जसमीत कौर को सम्मानित किया गया

Share


मनेंद्रगढ़10मार्च 2022(घटती घटना)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑल इंडिया लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर की प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित मनेंद्रगढ़ की बेटी सुप्रसिद्ध गायिका जसमीत कौर को सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी बोलते हुए प्रभा पटेल ने कहा कि एक आदमी शिक्षित होता है तो एक ही होता है लेकिन एक स्त्री शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी को शिक्षित करती है भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में आज महिलाएं अपने कार्य कौशल से एक अलग पहचान बनाई है उन्होंने लीनेस क्लब द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया लीनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि महिलाएं जात पात भाषा राजनीतिक सांस्कृतिक भेदभाव से दूर शिक्षित स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर एकजुट होकर तरक्की कर सकती हूं,अनीता फरमानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर होना बहुत अच्छी बात है पर आज की पीढ़ी को अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए प्रीति जायसवाल ने कहा समाज की प्रगति महिलाओं की प्रगति पर ही निर्भर है आज अभी भी महिलाओं को और जागरूक होने की जरूरत है ज्योति अग्रवाल बबीता अग्रवाल बेबी मखीजा एवं श्वेता पोद्दार ने भी महिला दिवस पर अपने अपने सारगर्भित विचार रखे इस कार्यक्रम के आयोजन मे मधु जैन एवं अनिता फरमानिया ने विशेष सहयोग दिया कार्यक्रम मे लीनेस प्रतिभा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल पूर्वी फरमानिया वर्षा अग्रवाल दविंदर कौर सविता अग्रवाल जसमीत कौर एवं विहाना फरमानिया उपस्थित रही।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना@ग्राम पंचायत पटना को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तर्ज पर चलाया गया: अखिलेश गुप्ता

Share बैकुण्ठपुर/पटना 25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply