उदयपुर@विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

Share


-नगर संवाददाता-
उदयपुर ,10 मार्च 2022(घटती-घटना)।।
बुधवार को महिला उत्थान कल्याण समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला दिवस का कार्यक्रम रामगढ़ वीथिका कक्ष में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद थोड़ी खुशी ग्रुप रोटी बैंक की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी, विशिष्ट अतिथि सपना मुखर्जी रेंजर, पार्षद गीता प्रजापति, नेहा तिवारी जनपद सदस्य अंबिकापुर, सरला राय, शकीला सिद्दीकी तथा जनपद और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में महिला उत्थान कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नारी शक्तियों की छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा सुआ करमा तथा सामूहिक एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई । महिलाओं ने नारी उत्थान के संबंध में आवश्यक बातें कहीं आपस में बैठकर सैकड़ों महिलाओं ने बदलते परिवेश में महिलाओं की स्थिति के बारे में विचार किया। सीमा सोनी ने महिला सशक्तिकरण के बारे जानकारी देते हुये महिला उत्थान कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की समिति द्वारा कोसा धागा निकालने, सिलाई सिखाने, बालिका शिक्षा तथा बाल विवाह पर रोक विषय पर गम्भीरता से कार्य किया जा रहा जोकि पूरे जिले में सबसे हटकर है।
चर्चा के दौरान महिला उत्थान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती सरिता महंत ने बताया कि 2015 से समिति का संचालन प्रारंभ किया गया तथा 2 वर्ष पूर्व इसे पंजीयन कराया गया है समिति में पूरे जिले से पंद्रह सौ महिलाएं जुड़ चुकी है । महिलाओं के हित में समिति द्वारा लगातार प्रयास जारी है। गांव के लोगों को जोड़ने के लिए दो मु_ी चावल व दो रुपया का सहयोग लिया जा रहा है इसमें गाँव की महिलाएं स्वत: आगे आकर समिति से जुड़ रही है और अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
महिला उत्थान कल्याण समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है इनमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजकुमारी, महिला बाल विकास से विजया देवी, गौठान में काम कर रही परी और सरगम महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त सिलाई सीखने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लखनपुर उदयपुर की महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया है । अंबिकापुर से पधारे विशिष्ट अतिथियों को भी समिति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति उपाध्यक्ष सुनीता अजगले, सचिव चंद्रकला सिदार, संयोजक कुसुम जयसवाल, अचला दुबे, गंगा सिंह, संगीता धुर्वे शांति सिंह, सविता दास, नीतू दास, परमेश्वरी दास, प्रियंका गुप्ता उर्मिला, सपना सिंह, कुंतला खांडेकर, बबीता सिंह, सुमित्रा सिंह , ममता गुप्ता गायत्री गुप्ता तथा रंजीता दास तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं का सक्रिय योगदान रहा।


Share

Check Also

अनूपपुर@13 नवम्बर को जिले क¸ी कई खदानों के समीप होगा धरना प्रदर्शन

Share ज्ञापन सौंप कर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने आवाज की बुलंद -बागी कलम-अनूपपुर,12 …

Leave a Reply